scriptउत्कृष्ठ कार्य करने वाले 100 जनें गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित | 100 people have done excellent work will be honored on Republic Day | Patrika News

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 100 जनें गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित

locationपालीPublished: Jan 25, 2020 08:04:07 pm

Submitted by:

rajendra denok

गणतंत्र दिवस-2020

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 100 जनें गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 100 जनें गणतंत्र दिवस पर होंगे सम्मानित

पाली. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले 100 लोगों को बांगड़ स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

जिला कलक्टर दिनेश चन्द जैन ने बताया कि बांगड़ महाविद्यालय के स्वयंसेवक अर्जुन कुमार, गाइड सपना डिडवानियां, नेशनल गेम्स में गोल्डमेडलिस्ट विनायका नरवाल लिलाम्बा, विद्यालय में कम्प्यूटर कक्ष के लिए विद्यार्थी मोहन जागीड़, मॉडल प्रदर्शनीद जिले में प्रथम स्थान विद्यार्थी अश्पाक सोडपुरा, सैकण्डरी अल्पसंख्यक वर्ग में अच्छे अंक प्राप्त करने पर शकिना बानू, राज्य स्तर पर अर्जुनदृष्टि प्रतियोगिता रिले में स्वर्ण पदक विजेता सुश्री रजनी बाला, मुकेबाजी में कांसी पदक विजेता सुश्री वर्षा व गोविन्दसिंह, सबजूनियर मुक्केबाजी प्रतियोगिता रजत विजेता मोनिका, साफ्टबॉल प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान टीम का प्रतिनित्व करने पर दीपू देवी धुरासनी, राष्ट्रीय स्तर पर कांस्य एवं राज्य स्तर पर चार स्वर्ण पदक विजेता मो.अकील को मुख्य समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य के लिए पीडब्लूडी के निजी सहायक रतनलाल चौधरी, कृषि मण्डी के कनिष्ठ सहायक कमरूदीन, डेयरी के प्रबंध संचालक करूण चण्डलिया, महिला प्रहरी सुमित्रा सैनी, राज.महाविद्यालय के रोहट के सहा.आचार्य ईश्वरचंद शर्मा, पंचायत समिति के पाली कनिष्ट सहायक मो.शाहीद, रा.बालिका महाविद्यालय के सहायक कर्मचारी भंवरलाल, जिला आयुर्वेद औषद्यालय के कंपाउडर वेनाराम, मेडिकल कॉलेज के आचार्य हरीश कुमार, नगर परिषद के कनिष्ठ सहायक बादलसिंह, रूडीप के अधिशाषी अभियंता कृष्ण कुमार अग्रवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी देवाराम हींगड़, झूठा स्कूल के अध्यापक मोहनलाल कुमावत, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक रज्जाक अली, चक प्रथम पटवारी बृजेन्द्रसिंह राजपुरोहित, उपखण्ड कार्यालय वरिष्ठ सहायक जसवंतसिंह, पैकेज कॉलोनी विद्यालय की प्रधानाध्यापिका संतोष चौधरी, सोजत के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बंसत कुमार, गुन्दोज विद्यालय के व्याख्याता राजेन्द्र कुमार जैन, बालिया स्कूल प्रधानाचार्य सुनीता जोनवाल, रा.बांगड़ उ.मा.वि जमादार मदनलाल सैन, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्रसिंह चौहान व सज्जनसिंह, जलदाय विभाग के तकनीकी सहायक गोपालसिंह, पम्प चालक मो.उमर, जिला रसद कार्यालय के वरिष्ठ सहायक नितिनकुमार सीरवी, बांगड़ चिकित्सालय के लेब टेक्नीशियन धनसिंह राव, औषधी नियंत्रक अधिकारी बलदेवाराम, स्टेट बैक ऑफ इण्डिया के वरिष्ठ लिपिक हिम्मतसिंह जैतावत, पशु धन सहायक कुशालपुरा घनश्याम कुमार मेवाड़ा, कलक्ट्रेट के सूचना सहायक पंकज चौहान, डिस्कॉम सुमेरपुर के कनिष्ठ अभियंता सुशील कुमार सिंह, आनंदपुर कालू के सहायक अभियंता डिस्कॉम महिपाल सिहाग, रानी के ऑफिस कानूनगो लक्ष्मणराम, पटवारी बेड़ा कमलसिंह, मादा स्कूल के प्रधानाचार्य उम्मेदमल, सर्किट हाउस के मशालची तेजसिंह, तहसीलदार पाली केशरसिंह राठौड़, उपखण्ड कार्यालय जैतारण के कनिष्ठ सहायक तामिल हुसैन, मील एरिया स्कूल के वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नारायण लाल प्रजापत, विकास अधिकारी मारवाड़ जंक्शन किशनसिंह राठौड़, जलदाय विभाग मारवाड जंक्शन के सहायक अभियंता कानसिंह राणावत, महिला बाल विकास देसूरी की प्रचेता भगवती अहीर, रोडवेज के परिचालक तख्तसिंह, मेघवालों की सोसायटी स्कूल के अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद यादव, बांगड़ चिकेत्सालय नर्स ग्रेड प्रथम कैलाशदान चारण, समग्रशिक्षा अभियान के कनिष्ठ सहायक गिरवरसिंह राव, पुराडा स्कूल के अध्यापक पुरणपुरी गोस्वामी, नगर पालिका सुमेरपुर के वाहन चालक सुरेश पटेल, फेकारिया विद्यालय के अध्यापक लाडूराम ढाका, मील एरिया स्कूल के व्याख्याता गजेन्द्र बेंदा, प्रभारी औषधी भण्डार के परियोजना समन्वयक डॉ.विजेन्द्र पाल सिंह, चाणोद के चिकित्साधिकारी डॉ.देवकरण गड़वाल, उप निदेशक कार्यालय के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी दिनेश परिहार, नरेगा के कम्प्यूटर आपरेटर सुरेन्द्र कुमार, आईटीआई के वरिष्ठ अनुदेशक चिमनाराम पटेल, राजकीय पॉलोटेक्नीक महाविद्यालय के प्रवक्ता सुरेन्द्र जैन, रूडीप के सहायक लेखाधिकारी नन्दकिशोर शर्मा, रानी गांव स्कूल के प्राध्यापक थानचंद मीणा, आत्मा के उप परियोजना निदेशक कैलाशचन्द्र, निर्वाचन कार्य के लिए दिलिप जोशी, बलाड़ा प्रधानाध्यापक जवरीलाल प्रजापत, जल संसाधन विभाग के बैलदार दौलाराम सीरवी, आयुक्त नगर परिषद पाली के आशुतोष आचार्य, उप जिला कलेक्टर पाली रोहिताश्वसिंह तोमर, गुड़ाएन्दला विद्यालय के अध्यापक रविकुमार वागोरिया को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा।
इसी प्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता अक्षय भंडारी, शेरूखान दातार, झितरिया के विनोद कुमार शर्मा, पादरली तुरकान के मईन्नुदीन खां, हेमावास के सोहनसिंह राजपुरोहित, कोसेलाव के दिलिप कुमार, रास के पुष्पेन्द्र भारद्वाज, पाली के मांगीलाल व्यास, रायपुर के जगदीश, गांव वाडिय़ा के आदाराम नायक व रणछोड़ राम, पाली की सुश्री मैना राव, चन्द्रकांत मारू, बिसलपुर के लक्ष्मण पारंगी, रक्तदान के लिए मोहनलाल भाटी, दिलिप चनाल व प्रमोद पटेल, पर्यावरण व योग के लिए लाखोटिया महिला मण्डल अध्यक्ष कमला सोलंकी, तख्तगढ़ के मुकेश, भामाशाह रमेश कोठारी, जिला हज कमेटी संयोजक मो.हारून छीपा तथा उत्कृष्ठ भामाशाह पर्यावरण संरक्षण एवं सराहनीय सामाजिक कार्य के लिए भंवरलाल जागीड़ को समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो