scriptयहां मिले 14 कोरोना संक्रमित, 492 एक्टिव केस | 14 corona positive case found in Pali district | Patrika News
पाली

यहां मिले 14 कोरोना संक्रमित, 492 एक्टिव केस

-जिले में अब तक 34 व्यक्तियों की कोरोना से हो चुकी है मौत

पालीAug 11, 2020 / 08:33 pm

Suresh Hemnani

यहां मिले 14 कोरोना संक्रमित, 492 एक्टिव केस

यहां मिले 14 कोरोना संक्रमित, 492 एक्टिव केस

पाली। जिले में मंगलवार को 462 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में से 14 कोरोना से संक्रमित सामने आए। जिले में अब तक 3258 कोरोना पॉजिटिव में से 2732 लोग स्वस्थ हो चुके है। जिले में 492 केस एक्टिव हैं। अब तक 34 व्यक्तियों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
जिले के पाली शहर में मंगलवार को 6, पाली ग्रामीण में एक, उपखण्ड क्षेत्र रोहट में 3, देसूरी में एक, रायपुर में एक, मारवाड़ जंक्शन में 2 सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जबकि 249 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। जिसमें पाली शहर से 46, पाली ग्रामीण से 3, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से 9, सोजत से 58, देसूरी से 7, रायपुर से 20, जैतारण से 62, बाली से 15, सुमेरपुर से 23 एवं रानी उपखण्ड क्षेत्र से 6 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
पाली शहर में संक्रमण
जिले के पाली शहर के 93, पाली ग्रामीण के 12, उपखण्ड रोहट के 33, सोजत के 49, देसूरी के 29, रायपुर के 43, जैतारण के 90, मारवाड़ जंक्शन के 5, बाली के 28, सुमेरपुर के 84 तथा उपखण्ड रानी के 26 लोग कोरोना संक्रमित है। अब तक 78 हजार 252 सैम्पल लिए जा चुके है।
इनमें से 71 हजार 531 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वर्तमान में 1956 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। पाली जिला अस्पताल में 36 तथा विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 149 मरीज भर्ती है। इसके साथ 276 मरीज होम आइसोलेट हैं।

Home / Pali / यहां मिले 14 कोरोना संक्रमित, 492 एक्टिव केस

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो