परिषद सभागार में आयोजित एक सादे समारोह में पाली व बाली क्षेत्र के 17 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र दिए गए। वहां जिला कलक्टर अंश दीप, अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी व उपखण्ड अधिकारी उत्सव कौशल की उपस्थिति में पाली के शिवाजी नगर की द्रोपदी पुत्री सवाईलाल, बाली तहसील के रडावा गांव के हेमचन्द पुत्र मोहनलाल, पाली के शिवाजी नगर की सीता बाई पुत्री सवाईलाल, रडावा गांव के अशोक पुत्र मांगीलाल, पाली के लोकेश पुत्र चेतन, बाली की सावित्री पुत्री मोहनलाल, ताराचंद पुत्र मोहनलाल, कंचन पुत्री मोहनलाल, केसर पुत्र अमृतलाल, पाली की किनिया पुत्री चेतन, कृष्णदास पुत्र चेतन, बाली के बारवा की लछमी पुत्री समाजी, मोहनबाई पत्नी आसूसिंह, पाली की निर्मला पुत्री चेतन, सुनिल कुमार पुत्र सवाईलाल तथा बाली के बारवा गांव निवासी हरीलाल पुत्र समाजी व गीता पुत्री समाजी को भारतीय नागरिकता के प्रमाण पत्र सौंपे गए। कार्यक्रम में उप विधि परामर्शी अरविन्दसिंह राजपुरोहित, जयपुर के अनुभाग अधिकारी राजेन्द्र शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक पारस चौधरी, मनोज जैन, हिमांशु व्यास, नवीन जानी, अनुपम शर्मा एवं श्रवण आदि मौजूद रहे।