इधर, चिकित्सा विभाग की ओर से जारी सूची के अनुसार जिले में 422 कोरोना संक्रमित मिले है। इनमें सबसे अधिक मरीज 115 जैतारण ब्लॉक में मिले है। इसके अलावा पाली शहर में 21, पाली ग्रामीण में 7, रोहट ब्लॉक में 46, सोजत में 61, देसूरी में 40, मारवाड़ जंक्शन में 5, बाली में 6, सुमेरपुर में 103 और रानी ब्लॉक में 18 मरीज सामने आए है। रायपुर ब्लॉक में एक भी संक्रमित नहीं मिला। इधर, 317 जने कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है।
एक दिन का बच्चा संक्रमित
बाुंगड़ चिकित्सालय में एक दिन का बच्चा भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा लथरिया, कालू, मोहराई, कोलीवाड़ा, सोजत रोड, लाडपुर, रोहट, खारड़ा, बेड कलां, सुमेरपुर, पाचूंडा कलां,आसन सहित अन्य गांवों में कई बच्चे कोरोना संक्रमित मिले है।
बाुंगड़ चिकित्सालय में एक दिन का बच्चा भी संक्रमित मिला है। इसके अलावा लथरिया, कालू, मोहराई, कोलीवाड़ा, सोजत रोड, लाडपुर, रोहट, खारड़ा, बेड कलां, सुमेरपुर, पाचूंडा कलां,आसन सहित अन्य गांवों में कई बच्चे कोरोना संक्रमित मिले है।
रैली निकाल चस्पा किए स्टीकर
पाली। कोरोना जागरूकता के लिए नगर परिषद की ओर से नई सब्जी मण्डी में रैली निकाली गई। डे-एनयूएलएम जिला प्रबंधक देवेन्द्र सिंह राणावत, अंकित माथुर व नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता हकीम खान के नेतृत्व में मस्तान बाबा रवावना रैली सब्जी मण्डी गई। रैली में पार्षद महबूब टी, सीओ भीमाराम चौहान, स्वास्थ्य निरीक्षक देवाराम ढंजा, जमादार मुकेश बारेशा, जमादार भोजूमल, जमादार दिनेश अटवाल आदि ने मास्क वितरित किए। लोगों को कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए प्रेरित किया। दुकानों व घरों के बाहर स्टीकर चस्पा किए। पुरानी सब्जी मंडी वार्ड नं. 33 में स्वास्थ्य निरीक्षक प्रकाश कंडारा, जमादार विक्रम वाघेलाआदि ने कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी।
पाली। कोरोना जागरूकता के लिए नगर परिषद की ओर से नई सब्जी मण्डी में रैली निकाली गई। डे-एनयूएलएम जिला प्रबंधक देवेन्द्र सिंह राणावत, अंकित माथुर व नगर परिषद प्रतिपक्ष नेता हकीम खान के नेतृत्व में मस्तान बाबा रवावना रैली सब्जी मण्डी गई। रैली में पार्षद महबूब टी, सीओ भीमाराम चौहान, स्वास्थ्य निरीक्षक देवाराम ढंजा, जमादार मुकेश बारेशा, जमादार भोजूमल, जमादार दिनेश अटवाल आदि ने मास्क वितरित किए। लोगों को कोरोना गाइड लाइन की पालना के लिए प्रेरित किया। दुकानों व घरों के बाहर स्टीकर चस्पा किए। पुरानी सब्जी मंडी वार्ड नं. 33 में स्वास्थ्य निरीक्षक प्रकाश कंडारा, जमादार विक्रम वाघेलाआदि ने कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी।