script

VIDEO : राजस्थान के इस जिले में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट, 180 संक्रमित, एक मृतक भी शामिल

locationपालीPublished: Aug 08, 2020 08:30:43 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-पांच बैंककर्मी, 15 एक सीमेन्ट कम्पनी और दो एक-एक माह के बच्चे पॉजिटिव-जिले में 3000 से अधिक संक्रमित

VIDEO : राजस्थान के इस जिले में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट, 180 संक्रमित, एक मृतक भी शामिल

VIDEO : राजस्थान के इस जिले में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट, 180 संक्रमित, एक मृतक भी शामिल

पाली। जिले में शनिवार को कोरोना महाविस्फोट हुआ। जिले में अब तक के सबसे अधिक 180 संक्रमित मरीज सामने आए। वह भी 1012 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में। संक्रमितों में पांच बैंककर्मी, 15 एक सीमेन्ट कम्पनी के कार्मिक और दो एक-एक माह के शिशु भी शामिल है। इनमें से एक शिशु लिलाम्बा व एक शिव नगर का है। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा भी तीन हजार के पार हो गया। अब जिले में 3139 कोरोना पॉजिटिव आ चुके है। इनमें से 2469 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुकी है। अभी जिले में 637 मरीज पॉजिटिव है। वहीं एक मृतक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
पाली शहर में ही 52 पॉजिटिव
पाली में शहर में पिछले दो-तीन दिन से राहत थी। अब एक साथ 52 मरीज सामने आए है। पाली ग्रामीण में एक, उपखण्ड क्षेत्र रोहट में 20, सोजत में 8, देसूरी में 2, रायपुर में 15, जैतारण में 29, बाली में 3, सुमेरपुर में 47 तथा उपखण्ड क्षेत्र रानी में 3 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
पाली में स्वस्थ हुए 717 जने
जिले में अब तक 2469 व्यक्ति कोरोना की जंग जीत चुके है। जिनमें पाली शहर के 717, पाली ग्रामीण के 138, उपखण्ड रोहट के 115, सोजत के 199, देसूरी के 204, रायपुर के 98, जैतारण के 167, मारवाड़ जंक्शन के 171, बाली के 206, सुमेरपुर के 329 तथा उपखण्ड रानी के 126 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके है।
860 सैम्पल नए लिए
जिले मे शनिवार को 860 सैम्पल लिए गए है। जिसमें पाली शहर के 126, रोहट उखण्ड क्षेत्र के 17, सोजत के 23, देसूरी के 100, रायपुर के 210, जैतारण के 39, मारवाड़ जंक्शन के 72, बाली के 154, सुमेरपुर के 58 एवं उपखण्ड क्षेत्र रानी के 61 लोगों के सैम्पल लिए गए है। अब तक 76 हजार 13 सैम्पल लिए जा चुके है। इनमें से 69 हजार 404 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
1983 की रिपोर्ट आना शेष
वर्तमान में 1983 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 56, सोजत अस्पताल में 9 तथा जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 334 मरीज वर्तमान में भर्ती है। इसके साथ 254 पॉजिटिव मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो