scriptलॉकडाउन के दौरान ट्रक में छिपा कर ले जा रहा था कुछ ऐसा… पुलिस ने ली तलाशी तो खुल गया भेद, दो गिरफ्तार | 2 Arrested With Poppy Milk During Lockdown Poppy Milk Recovered | Patrika News

लॉकडाउन के दौरान ट्रक में छिपा कर ले जा रहा था कुछ ऐसा… पुलिस ने ली तलाशी तो खुल गया भेद, दो गिरफ्तार

locationपालीPublished: Apr 26, 2020 03:26:06 am

Submitted by:

abdul bari

लॉकडाउन ( Corona Lockdown ) के दौरान रानी थाना पुलिस ( Pali Police ) ने केनपुरा चौराहे पर संदेह के आधार पर एक ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक की बॉडी में 1 किलो 600 ग्राम अफीम का दूध मिला। पुलिस ने उदयपुर जिले के ट्रक चालक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।

पाली .

लॉकडाउन ( Corona Lockdown ) के दौरान रानी थाना पुलिस ( Pali Police ) ने केनपुरा चौराहे पर संदेह के आधार पर एक ट्रक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान ट्रक की बॉडी में 1 किलो 600 ग्राम अफीम का दूध मिला। पुलिस ने उदयपुर जिले के ट्रक चालक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।

यह है पूरा मामला ( Pali News )

रानी थाना प्रभारी हुकमगिरी गोस्वामी व नाडोल चौकी प्रभारी कमलसिंह की टीम ने शनिवार शाम को रानी में केनपुरा चौराहे पर वाहनों की चैकिंग के दौरान उदयपुर पासिंग एक ट्रक को रुकवाया। उसकी तलाशी में ट्रक की बाॅडी में छिपा कर रखा 1 किलो 600 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया। पुलिस ने ट्रक में सवार उदयपुर जिले में मावली के निकट सांगवा निवासी रामलाल खटीक पुत्र गंगाराम तथा डबोक थाना क्षेत्र में मेड़ता निवासी पृथ्वीसिंह राजपूत पुत्र दौलतसिंह को गिरफ्तार किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो