पाली

कोरोना को हराया तो आंखों से छलके खुशी के आंसू, एक ने झूमकर किया उल्लास का इजहार

-पाली जिले के सोजत में एक साथ 21 जनों की रिपोर्ट नेगेटिव, किया डिस्चार्ज

पालीMay 29, 2020 / 06:24 pm

Suresh Hemnani

कोरोना को हराया तो आंखों से छलके खुशी के आंसू, एक ने झूमकर किया उल्लास का इजहार

पाली/सोजत। जिले के सोजत अस्पताल में कोरोना वायरस से संघर्ष कर रहे 21 लोगों ने शुक्रवार को जंग जीत ली। इन सभी 21 की कोरोना पॉजिटिव से रिपोर्ट नेगेटिव होने पर एक साथ डिस्चार्ज किया गया। कोरोना को हराकर लौटने वाले इन वीरों में से कई जनों की आंखों में खुशी के आंसू आ गए।
सोजत सिटी के उप जिला अस्पताल में बनाए कोविड वार्ड में सोजत के साथ मारवाड़ जंक्शन व रायपुर क्षेत्र के पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा था। सोजत अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड में 52 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 26 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनमें से 21 को डिस्चार्ज किया गया है। जबकि 3 अन्य पहले डिस्चार्ज किया जा चुका है। एक मरीज को पाली रैफर किया गया था।
इन योद्धाओं के घर जाते समय सोजत पीएमओ डॉ. अनुसूईया हर्ष, बीसीएमओ डॉ. जस्साराम चौधरी, डॉ. गुप्ता, बाबूसिंह, ओमप्रकाश, रमेश पारीक, ताराराम चौधरी ने माला पहनाकर उनका हौसला बढ़ाया। डिस्चार्ज मरीजों में सोजतरोड के 7, मंडला व बड़ा गुड़ा के 3-3, हरियामाली व सोजत सिटी के 2-2, करमावास पट्टा, जोजावर, खारिया स्वामी, रामासनी सांदवान का 1-1 मरीज शामिल है।
अस्पताल में किया नृत्य
कोरोना की जंग को जीतने वाले 36 वर्षीय करमावास पट्टा निवासी हरीराम देवासी को डिस्चार्ज करने पर उसने अस्पताल परिसर में नृत्य किया। उसे 19 मई को पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर भर्ती किया गया था।
दो वर्ष का बच्चा शामिल
डिस्चार्ज होने वालों में सोजत क्षेत्र के मंडला निवासी दो वर्षीय राहुल सीरवी भी था। उसे माता केली देवी व पिता रमेश सीरवी के साथ घर भेजा गया। इसके माता पिता भी पॉजिटिव आए थे। उनकी रिपोर्ट छह दिन पहले नेगेटिव आई थी। इसके बावजूद बेटे की रिपोर्ट नेगेटिव आने तक वे उसके पास ही रहे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.