Lakhotiya Mahadev : सुर, लय व ताल का संगम, यहां 210 गायकों ने बिखेरा आवाज का जादू, देखें वीडियो...
पालीPublished: Aug 26, 2023 10:53:50 am
Pali Lakhotia Mahadev Fair 2023 : एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम भजन संध्या को लेकर दिया ऑडिशन, श्रावण के अंतिम सोमवार को होगा राष्ट्रीय स्तरीय भजन संध्या का आयोजन।


पाली के लाखोटिया महादेव मंदिर में भजन संध्या का ऑडिशन देते गायक।
Pali Lakhotia Mahadev Fair 2023 : पाली लाखोटिया महादेव के दरबार में श्रावण के अंतिम सोमवार को एक शाम लाखोटिया महादेव के नाम भजन संध्या में सुरों की बरसात होगी। महादेव के दरबार में भजन गाकर हाजिरी लगाने की चाह रखने वाले गायकों ने शुक्रवार को लाखोटिया महादेव मंदिर पहुंचकर सुर, लय व ताल के साथ प्रस्तुति देकर ऑडिशन दिया। गायकों की सुमधुर आवाज सुनने के लिए ऑडिशन में लाखोटिया महादेव मेला मण्डल सेवा समिति के निर्णायकों के साथ शहरवासी पहुंचे। ऑडिशन में भजन संध्या में गाने के लिए 20 गायकों का चयन किया गया। उधर, ऑनलाइन ऑडिशन में 30 गायकों का चयन किया गया।