scriptजिले में 25 नए पॉजिटिव | 25 new covid 19 case in pali | Patrika News

जिले में 25 नए पॉजिटिव

locationपालीPublished: Jun 19, 2020 08:37:10 pm

Submitted by:

Rajeev

कोरोना की नहीं थम रही रफ्तार

जिले में 25 नए पॉजिटिव

जिले में 25 नए पॉजिटिव

पाली. जिले में कोरोना संक्रमितों की रफ्तार नहीं थम रही है। कोरोना संक्रमित 25 मरीज आने पर शुक्रवार को संक्रमितों संख्या 910 हो गई है। इनमें से 190 अब एक्टिव केस है। जिले में कोरोना से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, 39 लोगों को पॉजिटिव से नेगेटिव होने पर छुट्टी दी गई है। जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि पाली शहर में 2, पाली ग्रामीण में 8, सोजत में एक, रायपुर में एक, बाली में 7, सुमेरपुर में 4, रानी उपखण्ड क्षेत्र में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इतने लोगों को किया डिस्चार्ज
पाली शहर से 10, पाली ग्रामीण क्षेत्र में 3, रोहट, सोजत व रायपुर में उपखण्ड क्षेत्र से एक-एक, सुमेरपुर 14 तथा रानी उपखण्ड क्षेत्र सेे 9 लोगों को डिस्चावर्ज किया गया है। अब तक जिले में 711 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है। इनमें पाली शहर के 195, पाली ग्रामीण के 56, रोहट के 56, सोजत के 73, देसूरी के 61, रायपुर के 26, जैतारण के 25, मारवाड़ जंक्शन के 27, बाली के 56, सुमेरपुर के 87 तथा उपखण्ड रानी के 49 लोग शामिल है।
24 हजार सैम्पल लिए
जिले मे शुक्रवार को 925 सैम्पल लिए गए। पाली शहर के 123, पाली ग्रामीण के 80, रोहट के 69, सोजत के 20, देसूरी के 66, रायपुर के 76, जैतारण के 35, मारवाड जंक्शन 57, बाली के 131, सुमेरपुर के 225 तथा उपखण्ड रानी के 43 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए। अब तक 24 हजार 551 सैम्पल लिए जा चुके है। इनमें से 22 हजार 136 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 824 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है।
इतने मरीज भर्ती
पाली जिला अस्पताल में 28, सोजत अस्पताल में 15 तथा कोविड़ केयर सेंटर में 128 मरीज भर्ती है। जिले में अब तक 17 हजार 149 सैम्पल प्रवासियों के लिए गए है। इनमें से 545 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो