scriptVIDEO : यहां पलटी निजी बस, मची अफरा-तफरी, हादसे में 16 यात्री हुए घायल | 25 passengers injured in a private bus accident overturned in Pali | Patrika News

VIDEO : यहां पलटी निजी बस, मची अफरा-तफरी, हादसे में 16 यात्री हुए घायल

locationपालीPublished: Sep 21, 2019 11:27:14 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-जोधपुर से प्रतापगढ़ जा रही थी निजी बस
Private Bus accident in pali :-घायलों का उपचार जारी
 

VIDEO : यहां पलटी निजी बस, मची अफरा-तफरी, हादसे में 16 यात्री हुए घायल

VIDEO : यहां पलटी निजी बस, मची अफरा-तफरी, हादसे में 16 यात्री हुए घायल

पाली। जिले के डुठारिया के निकट शनिवार सुबह एक निजी बस पलट गई। हादसे में 16 यात्री घायल
हो गए। जिन्हें नाड़ोल के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से पलटी बस को हटवाया।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 5 बजे जोधपुर से प्रतापगढ़ जा रही एक निजी बस जिले के डुठारिया के निकट असंतुलित होकर पलट गई। बस में सवार 16 यात्री घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफर का माहौल हो गया। घायलों को नाड़ोल के सीएचसी अस्पताल में लाया गया। जहां भी सभी घायलों का उपचार किया गया। गंभीर घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पाली रेफर किया गया।
घायलों की संख्या अधिक होने के कारण देसूरी, सादड़ी व नारलाई से भी चिकित्सय टीम नाड़ोल बुलाई गई। जिसमें बीसीएमओ डॉ. सत्यनारायण जीनगर, सादडी सीएचसी डॉ. राजेन्द्र पुनमिया, डॉ. अविनाश चारण, डॉ. राजेन्द्र सिंह राठोड़, डॉ. राजेश राठौड़ व डॉ. उर्मिला भाटी ने नाड़ोल सीएचसी पहुंच घायलों का उपचार किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच क्रेन की सहायता से पलटी बस को हटवाया।
ये हुए घायल
बस में सवार प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के गोरेश्वर रोड निवासी सुमित पुत्र रमेश जैन, प्रतापगढ़ जिले के सुहानापुर थाना क्षेत्र के दांतला कुण्ड निवासी सुश्री पूजा पुत्री हेमाशंकर मीणा, प्रतापगढ़ जिले के नूरखेड़ा थाना के घंटाली निवासी दिनेश पुत्र थावराजी मीणा, देवीलाल पुत्र लक्ष्मण दमामी, रकमा पुत्र लक्ष्मण, प्रतापगढ़ जिले के दामोदर थाना क्षेत्र के चौवड़ी निवासी राजू पुत्र तेजपाल बंजारा, सुमित्रा पत्नी राजू बंजारा, प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के अनुपपुरा कमीखेड़ा निवासी लादूराम पुत्र मोतीलाल मीणा, मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मानसा थाना क्षेत्र के वेरपुरा निवासी रमेश पुत्र भुरालाल बंजारा, प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के गोरेसर रोड निवासी मंजू पत्नी रमेश जैन, उदयपुर जिले के खरौदा थाना क्षेत्र साकरिया निवासी मोहनसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत, प्रतापगढ़ जिले के अरनोद थाना क्षेत्र के रतरिया निवासी शिखा पुत्र धन्नाराम मीणा, प्रतापगढ़ जिले के सुहानापुर थाना क्षेत्र के मौरीयत खेड़ा निवासी पांचूराम पुत्र नंदाजी मीणा, प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के कर्माखेड़ा निवासी शंकर पुत्र नारायल मीणा, प्रतापगढ़ जिले के देवगढ़ थाना क्षेत्र के आड़विला निवासी मुलेश पुत्र सकाराम मीणा व प्रतापगढ़ जिले के रठांजना थाना क्षेत्र के गौदाला निवासी इस्माई पुत्र इब्राइम अजमेरी गंभरी रूप से घायल हो गए। इसके अलावा भी 8 से 10 यात्रियों को मामूली चोटे भी आई है।

ट्रेंडिंग वीडियो