script

जिले में 19, पाली शहर में 9 संक्रमित, 238 लोग एक्टिव

locationपालीPublished: Jul 11, 2020 07:49:37 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-अब तक 15 लोगों की कोरोना से हो चुकी है मौत-1434 कोरोना पॉजिटिव में से 1181 जने हो चुके है स्वस्थ

जिले में 19, पाली शहर में 9 संक्रमित, 238 लोग एक्टिव

जिले में 19, पाली शहर में 9 संक्रमित, 238 लोग एक्टिव

पाली। जिले में अब सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाली शहर में सामने आ रहे है। जिले में शनिवार को 19 संक्रमित मिले। इनमें से 9 पाली शहर के थे। अब जिले में 238 एक्टिव है। जबकि 15 लोगों की अब तक कोरोना से मौत चुकी है। जिले में अब तक 1434 कोरोना पॉजिटिव में से 1181 जने स्वस्थ हो चुके है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि पाली शहर में 9, पाली ग्रामीण में 3, उपखण्ड सोजत में 2, मारवाड़ जंक्शन में 3, सुमेरपुर में 1 तथा रानी उपखण्ड क्षेत्र में एक जने की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, शनिवार को रिकवरी के बाद 43 लोगों को अस्पताल से छूट्टी दी गई।
1181 लोग हुए स्वस्थ
जिले में अब तक 1181 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके है। इनमें पाली शहर के 344, पाली ग्रामीण के 91, उपखण्ड रोहट के 68, सोजत के 103, देसूरी के 94, रायपुर के 49, जैतारण के 59, मारवाड़ जंक्शन के 46, बाली के 116, सुमेरपुर के 141 तथा उपखण्ड रानी के 70 लोग शामिल है।
93 एक्टिव केस पाली शहर में
वर्तमान में 238 एक्टिव केस हैं। पाली शहर के 93, पाली ग्रामीण के 10, उपखण्ड रोहट के 7, सोजत के 6, देसूरी के 26, रायपुर के 6, जैतारण के 3, मारवाड़ जंक्शन के 20, बाली के 17, सुमेरपुर के 48 तथा उपखण्ड रानी के 2 लोग अभी कोरोना संक्रमित है।
39 हजार की रिपोर्ट नेगेटिव
जिले में 45846 सैम्पल लिए जा चुके है। इनमें से 39729 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। वर्तमान में 3791 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में अब तक 28606 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 739 प्रवासी नागरिक पॉजिटिव आए हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो