शादी में रस मलाई व दही बड़े, दो हजार लोगों ने खाया खाना धुंधला गांव में शादी समारोह था। इसमें रविवार दोपहर को दो हजार लोगों ने खाना खाया। शाम को तीन सौ से अधिक लोगों को पेट दर्द, दस्त व उल्टियां होने लगी। जिसके बाद परिजन मरीजों को लेकर हास्पिटल आए। सोजत रोड अस्पताल में मौके पर मौजूद डाॅ निरजंन सिंह ने उपचार शुरु किया। सूचना पर पुलिस उप अध्यक्ष हेमन्त जाखड़ , सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल, बीसएमएचओ साेहनलाल सीरवी, सोजत विकास अधिकारी डॉ सुनीता परिहार, सोजत रोड थानाधिकारी उरजा राम मौके पर पहुंचे। कई मरीजों को एम्बुलेंस व निजी गाड़ियों में सोजत चिकित्सालय पहुंचाया। अस्पताल में मौके पर डॉ निरंजन सिंह, डाॅ संतोष चौधरी,डाॅ आयुषी गुप्ता, डाॅ संदीप, डाॅ राम व डाॅ कमलेश, मेल नर्स माणकचंद, कुलदीप अग्रावत, वीणा गुप्ता, स्नेहलता परिहार, कैलाशी रावत, भोती मीणा, गोविंद मारु, श्रवण चौधरी, दिनेश गहलोत, जालम सिंह स्नेह लता, निर्मला, भावना, हेमाराम, जालमसिंह , जितेन्द्र सहित समस्त स्टाफ मरीजों का इलाज करने में जुटे हुए है। धुंधला गांव में आयोजित शादी में भोजन में रस मलाई व दही बडे एक साथ खाने से ग्रामीणों की तबीयत खराब हुई।
