वहीं दस बच्चे ऐसे है, जिनकी उम्र दस वर्ष या उससे कम है। एक बच्चा महज एक वर्ष का संक्रमित मिला है। कोरोना से पाली शहर में एक जने की मौत हुई। इस समय जरूरत केवल सतर्कता रखने और कोरोना गाइड लाइन का पालन करने की है। जिससे कोरोना के फैलाव को रोका जा सके और उस पर विजय प्राप्त कर आंकड़ा एक बार फिर शून्य पर लाया जा सके। इसी कवायद में पाली के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रात में भी कोविड टीकाकरण शुरू किया गया है।
चिकित्सा विभाग के अनुसार 24 घंटे में मिले 449 संक्रमित
चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार दोपहर बारह से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक 449 संक्रमित मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक मरीज 74 पाली सिटी के रहे। इसके अलावा रोहट में एक, सोजत ब्लॉक में 60, देसूरी में 55, रायपुर में 12, जैतारण में दो, मारवाड़ जंक्शन मतें 53, बाली में 37, सुमेरपुर में दो व रानी में शून्य मरीज रहे।
चिकित्सा विभाग की ओर से बुधवार दोपहर बारह से गुरुवार दोपहर 12 बजे तक 449 संक्रमित मरीज मिले। इनमें सबसे अधिक मरीज 74 पाली सिटी के रहे। इसके अलावा रोहट में एक, सोजत ब्लॉक में 60, देसूरी में 55, रायपुर में 12, जैतारण में दो, मारवाड़ जंक्शन मतें 53, बाली में 37, सुमेरपुर में दो व रानी में शून्य मरीज रहे।
अब तक जांचे 3 लाख 96 हजार सेम्पल
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना की जांच को लेकर अब तक 3 लाख 96 हजार 79 सेम्पल की जांच की गई है। इसमें से 39 हजार 120 मरीज कोरोना संक्रमित थे। अभी घरों में 2505 मरीज होम आइसोलेट है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 2511 है। जिले में गुरुवार को 190 मरीज रिकवर हुए।
चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना की जांच को लेकर अब तक 3 लाख 96 हजार 79 सेम्पल की जांच की गई है। इसमें से 39 हजार 120 मरीज कोरोना संक्रमित थे। अभी घरों में 2505 मरीज होम आइसोलेट है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 2511 है। जिले में गुरुवार को 190 मरीज रिकवर हुए।