scriptजिले में 34 नए संक्रमित, पाली शहर में एक भी नहीं | 34 Corona positive cases found in Pali district | Patrika News

जिले में 34 नए संक्रमित, पाली शहर में एक भी नहीं

locationपालीPublished: Aug 12, 2020 09:08:09 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-वर्तमान में जिले में 434 केस हैं एक्टिव-अब तक 34 लोगों की कोरोना के कारण हो चुकी है मौत

जिले में 34 नए संक्रमित, पाली शहर में एक भी नहीं

जिले में 34 नए संक्रमित, पाली शहर में एक भी नहीं

पाली। जिले में बुधवार को 833 सैम्पल की जांच की गई। इनमें से 34 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई। अब तक 3292 कोरोना पॉजिटिव में से 2824 लोग स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान जिले में 434 केस एक्टिव हैं। अब तक 34 लोग की कोरोना के कारण मृत्यु हो चुकी है।
राहत की बात यह रही कि पॉजिटिव कम आए और पाली शहर में एक भी नहीं मिला। जिले के सोजत उपखण्ड क्षेत्र में 7, रायपुर में 2, जैतारण में 10, सुमेरपुर में 9 एवं रानी उपखण्ड क्षेत्र में 6 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं रिकवरी के बाद 92 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जिसमें पाली शहर से 25, पाली ग्रामीण से एक, रोहट उपखण्ड क्षेत्र से 10, देसूरी से 15, जैतारण से 12, बाली से 16, सुमेरपुर से 12 एवं रानी उपखण्ड क्षेत्र से एक व्यक्ति है।
सबसे अधिक 88 केस जैतारण में
जिले में अभी सबसे अधिक 88 कोरोना पॉजिटिव जैतारण में है। पाली शहर के 68, पाली ग्रामीण के 11, उपखण्ड रोहट के 23, सोजत के 56, देसूरी के 14, रायपुर के 45, मारवाड़ जंक्शन के 5, बाली के 12, सुमेरपुर के 81 तथा उपखण्ड रानी के 31 कोरोना एक्टिव केस है।
78 हजार सैम्पल लिए
जिले में अब तक 78 हजार 545 सैम्पल लिए जा चुके है। इनमें से 72 हजार 769 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। जबकि 965 सैम्पल की रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने बताया कि पाली जिला अस्पताल में 32 तथा विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 112 मरीज वर्तमान में भर्ती। इसके साथ 260 मरीज होम आइसोलेट है।
पॉजिटिव बुजुर्ग की जोधपुर में उपचार के दौरान मौत
पावा। समीपवर्ती बसंत निवासी एक बुजुर्ग की जोधपुर में बुधवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ. पवन गहलोत ने बताया कि बसंत निवासी 65 वर्षीय एक बुजुर्ग बीते दिनों बीमार हो गया। उन्हे सुमेरपुर में चिकित्सालय ले जाया गया। जहां से उसे पाली रेफर किया गया। पाली में उसका सेंपल संकलित कि या। जहां 7 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पॉजिटिव की सूचना केन्द्र प्रभारी को मिली। इधर, पाली में बुजुर्ग के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर उसे जोधपुर रेफर किया गया। बुधवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। समाचार लिखे जाने तक मृतक के घर के बाहर ताला अटका हुआ था। परिजन बुजुर्ग के साथ ही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो