scriptVIDEO : पाली जिले में मिले 35 संक्रमित, अब 201 एक्टिव केस | 35 corona positive patients found in Pali district | Patrika News

VIDEO : पाली जिले में मिले 35 संक्रमित, अब 201 एक्टिव केस

locationपालीPublished: Jun 26, 2020 08:35:36 pm

Submitted by:

rajendra denok

-अब तक जिले में 1064 केस पॉजिटिव हो चुके हैं

VIDEO : पाली जिले में मिले 35 संक्रमित, अब 201 एक्टिव केस

VIDEO : पाली जिले में मिले 35 संक्रमित, अब 201 एक्टिव केस

पाली। जिले में शुक्रवार शाम तक 35 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह अब तक जिले में 1064 केस पॉजिटिव हो चुके हैं। जबकि 201 केस एक्टिव है। इधर, 8 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया।
अतिरिक्त0 जिला कलक्टर वीरेन्द्रसिंह चौधरी ने बताया कि पाली शहर में 8, पाली ग्रामीण में एक, सोजत में 5, देसूरी व रायपुर में एक-एक, जैतारण में 7, मारवाड़ जंक्शन में 3 तथा उपखण्ड बाली में 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में अब तक 854 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव होने पर डिस्चार्ज किए जा चुके है। इनमें पाली शहर के 244, पाली ग्रामीण के 64, रोहट के 63, सोजत के 79, देसूरी के 76, रायपुर के 36, जैतारण के 33, मारवाड़ जंक्शन के 28, बाली के 78, सुमेरपुर के 94 तथा उपखण्ड रानी के 59 लोग शामिल है।
शहर में सबसे अधिक एक्टिव केस
जिले में अभी 201 एक्टिव केस हैं। जिनमें पाली शहर के 51, पाली ग्रामीण के 14, उरोहट के 3, सोजत के 7, देसूरी के 19, रायपुर के 7, जैतारण के 15, मारवाड़ जंक्शन के 19, बाली के 29, सुमेरपुर के 31 तथा उपखण्ड रानी के 6 एक्टिव केस है।
1072 सैम्पल लिए
जिले मे शुक्रवार को 1072 सैम्पल लिए गए है। अब तक 29933 सैम्पल लिए जा चुके है। इनमें से 26 हजार 605 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव है। जबकि 1492 सैम्पल की रिपोर्ट आना शेष है। अब तक 20385 प्रवासियों के सैम्पल लिए गए है। जिसमें से 643 प्रवासी नागरिक पॉजिटिव आए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो