पालीPublished: Oct 14, 2023 11:43:33 am
rajendra denok
नेशनल हाइवे पर ढाबों व होटलों की आड में कोयला चोरी करने वाली अर्न्तराज्य गैंग का पर्दाफाश
सुमेरपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को नेशनल हाइवे पर ढाबों व होटलों की आड में कोयला चोरी करने वाली अर्न्तराज्य गैंग का पर्दाफाश करते हुए 351 टन कोयला जप्त कर ट्रेलर चालक सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से मशीन, ट्रेलर, इलेक्ट्रानिक कांटा, सील तोडने वाली मशीन सहित 3 लाख 53 हजार पांच सौ रुपए भी जप्त किए। कोयले की कीमत एक करोड़ रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।