script40 lakh meter cloth comes daily from Bhiwandi | Textile industry: जाने क्यों ​​भिवंडी में पावरलूम बंद होने पर भी पाली रहेगा अप्रभावित | Patrika News

Textile industry: जाने क्यों ​​भिवंडी में पावरलूम बंद होने पर भी पाली रहेगा अप्रभावित

locationपालीPublished: Oct 29, 2023 10:13:20 am

Submitted by:

Rajeev Dave

भिवंडी से 40 लाख मीटर कपड़ा आता रोजाना, भिवंडी के व्यवसायियों ने नवम्बर में प्रस्तावित की है हड़ताल।

Textile industry: जाने क्यों ​​भिवंडी में पावरलूम बंद होने पर भी पाली रहेगा अप्रभावित
पाली की एक औद्योगिक इकाई में तैयार किया जा रहा कपड़ा।

पावरलूम कपड़ा उद्योग के केन्द्र भिवंडी के व्यापारियों ने मंदी के कारण नवम्बर के पहले सप्ताह से बंद प्रस्तावित किया है। वहां से पाली की औद्योगिक इकाइयों में रोजाना 40 लाख मीटर कपड़ा आता है। वहां बंद होने पर इतना कपड़ा पाली नहीं आएगा, लेकिन पाली के उद्योग पर प्रभाव नहीं पड़ेगा। पाली के व्यवसायियों के अनुसार दिवाली के दो-तीन पहले ही श्रमिक गांव चले जाते हैं, जिससे कार्य कम हो जाता है। श्रमिक दिवाली के बाद लौटेंगे। ऐसे में उस समय भिवंडी या अन्य जगहों से ग्रे कपड़ा नहीं आने से फैक्टि्रयों का संचालन प्रभावित नहीं होगा। दूसरा कारण यह है कि दिवाली को लेकर पाली में प्रोडक्शन अभी जोरों पर है। यह तैयार माल दिवाली से पहले ही बाजार में पहुंच जाएगा।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.