scriptपाली में कोरोना का धमाका : एक साथ मिले 52 पॉजिटिव, 500 पार पहुंचा आंकड़ा | 43 new corona positive patients found in Pali Rajasthan | Patrika News

पाली में कोरोना का धमाका : एक साथ मिले 52 पॉजिटिव, 500 पार पहुंचा आंकड़ा

locationपालीPublished: Jun 02, 2020 11:27:30 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-एक दिन में पॉजिटिव 52-पॉजिटिव केस 517-एक्टिव केस 277-अब तक मौत 7

पाली में कोरोना का धमाका : एक साथ मिले 52 पॉजिटिव, 500 पार पहुंचा आंकड़ा

पाली में कोरोना का धमाका : एक साथ मिले 52 पॉजिटिव, 500 पार पहुंचा आंकड़ा

पाली। कोरोना के धमाकों से पूरा जिला कांप रहा है। जिले में रविवार को सिर्फ देस केस थे, लेकिन सोमवार को एक साथ 52 केस सामने आए। जिले में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 517 पर पहुंच गया। कोरोना से अब तक जिले में 7 जनों की मौत भी हो चु्रकी है। राहत की बात यह रही कि 19 जनों को पॉजिटिव से नेगेटिव होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में सबसे अधिक केस 14 पाली शहर में मिले है। पाली ग्रामीण में 5, सोजत उपखण्ड में एक, देसूरी में 4, रानी में 3, ंमारवाड़ जंक्शन में 2, बाली में 3, रोहट में एक, जैतारण में 2, सुमेरपुर में 13, रायपुर में 4 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर, अब तक 233 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
इतने मरीज भर्ती
जिले के सबसे बड़े बांगड़ अस्पताल में 37 कोरोना पॉजिटिव भर्ती है। जबकि सोजत अस्पताल में 29 तथा कोविड केयर सेंटर में 189 मरीज भर्ती है।

पाली शहर में इन क्षेत्रों में मिले पॉजिटिव
-केशव नगर 05
-जोधपुरिया वास 04
-बूसी गली 01
-जंगीवाड़ा 01
-पठान कॉलोनी नया गांव 01
-सोसायटी नगर 01
-शिव कॉलोनी 01
पूर्व पार्षद और सीएमएचओ कार्यालय का कार्मिक भी पॉजिटिव
पाली शहर में पूर्व पार्षद भी कोरोना पॉजिटिव आया है। उसकी पत्नी अभी पार्षद है। तीन दिन पहले ही सैम्पल लिया गया था। इसके बावजूद वह घर पर नहीं रहा और नगर परिषद के साथ अन्य स्थानों पर घूमता रहा। इधर, सीएमएचओ कार्यालय एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव आया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो