script

COVID-19 : पाली में मिले 44 नए कोरोना संक्रमित, 52 लोग स्वस्थ्य होकर लौटे घर

locationपालीPublished: Aug 04, 2020 09:05:17 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– जिले में अब तक 2868 आए चपेट में

COVID-19 : पाली में मिले 44 नए कोरोना संक्रमित, 52 लोग स्वस्थ्य होकर लौटे घर

COVID-19 : पाली में मिले 44 नए कोरोना संक्रमित, 52 लोग स्वस्थ्य होकर लौटे घर

पाली। जिले में मंगलवार को 710 सैंपल की जांच रिपोर्ट में से 44 कोरोना से संक्रमित मरीजों की पहचान हुई हैं। अब तक कुल 2 हजार 868 कोरोना पॉजिटिव में से 2 हजार 335 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में 500 केस एक्टिव हैं। जिले में अब तक 33 व्यक्तियों की मृत्यु कोरोना महामारी से हो चुकी है।
जिला कलक्टर अंशदीप ने बताया कि मंगलवार को 44 पॉजिटिव केस आए, जिनमें पाली शहर में 10, उपखण्ड क्षेत्र सोजत में 14, देसूरी में 3, रायपुर में 4, जैतारण में 12 तथा उपखण्ड क्षेत्र सुमेरपुर में एक सैम्पल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। मंगलवार को रिकवरी के बाद 52 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
अस्पताल से भागे कारोनो संक्रमित के खिलाफ मामला दर्ज
बांगड़ अस्तपाल कोविड सेंटर से भागे कोरोना संक्रमित के खिलाफ जिला प्रशासन ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। जूना हवाला पल्लीवालों का बास निवासी राकेश भाटी पुत्र जगदीश भाटी स्टाफ को चकमा देकर बिना किसी को बताए घर पहुंच गया था। बांगड़ अस्पताल प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र पाल अरोड़ा ने कोतवाली थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं 271 तथा राष्ट्रीय आपदा अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज कराया है।

ट्रेंडिंग वीडियो