scriptVIDEO : पुलिस-प्रशासन की सख्ती : फिर पकड़े 44 जने, पांच दिन में छह सौ जनों को पकड़कर क्वारेंटीन सेंटर भेजा | 44 people caught and sent to Quarantine Center in Pali | Patrika News

VIDEO : पुलिस-प्रशासन की सख्ती : फिर पकड़े 44 जने, पांच दिन में छह सौ जनों को पकड़कर क्वारेंटीन सेंटर भेजा

locationपालीPublished: May 07, 2021 08:35:27 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा को लेकर पुलिस सख्त

VIDEO : पुलिस-प्रशासन की सख्ती : फिर पकड़े 44 जने, पांच दिन में छह सौ जनों को पकड़कर क्वारेंटीन सेंटर भेजा

VIDEO : पुलिस-प्रशासन की सख्ती : फिर पकड़े 44 जने, पांच दिन में छह सौ जनों को पकड़कर क्वारेंटीन सेंटर भेजा

पाली। कोरोना को लेकर रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर पुलिस लगातार सख्त है। पांचवें दिन शुक्रवार को सडक़ पर बेवजह घूमने वालों 44 जनों को पुलिस ने पकडकऱ क्वारेंटीन सेंटर भेजा। एमवी एक्ट, सोशल डिस्टेसिंग, बिना मास्क, सार्वजनिक स्थान पर घूमने वालों सहित अन्य एक्ट के 471 चालान काटे गए। पिछले पांच दिन में पुलिस ने छह सौ जनों को पकडकऱ क्वारेंटीन सेंटर भेजा है।
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि शुक्रवार दोपहर बारह से शाम पांच बजे तक मेडिकल इमरजेंसी के अलावा सडक़ पर घूमने वाले 4 जनों को क्वारेंटीन सेंटर भेजा गया। इनकी कोरोना जांच की जाएगी। नेगेटिव आने पर ही इन्हें घर भेजा जाएगा। अब तक छह सौ जने पकडकऱ क्वारेंटीन सेंटर भेजे जा चुके हैं।
पाली शहर, सोजत, सोजत रोड, रायपुर मारवाड़, जैतारण, मारवाड़ जंक्शन, रोहट, सुमेरपुर, रानी, फालना, बाली, देसूरी, तखतगढ़, सादड़ी, गुड़ा एन्दला, तखतगढ़ सहित कस्बों में पुलिस को गश्त बढ़ाने व गाइड लाइन तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो