script

यहां हर सातवां सैम्पल कोरोना पॉजिटिव, इतने मिले नए मरीज

locationपालीPublished: Jan 18, 2022 09:24:19 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– कोरोना से जीतने के लिए नाइट वैक्सीन कैम्प- अस्पताल में सात जने भर्ती- सतर्क रहें- लक्षण आने पर उपचार लें

यहां हर सातवां सैम्पल कोरोना पॉजिटिव, इतने मिले नए मरीज

यहां हर सातवां सैम्पल कोरोना पॉजिटिव, इतने मिले नए मरीज

पाली। पाली में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार मरीज सामने आ रहे है। मेडिकल कॉलेज की ओर से मंगलवार को जारी लिस्ट में 445 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। इसमें बच्चे, 18 साल की उम्र तक 25 के युवक भी शामिल हैं। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढकऱ 2500 पार पहुंच गया हैं। कोरोना का हर सातवां सैम्पल पॉजिटिव आ रहा है। पिछले तीन दिनों में पाली में संक्रमण तेजी से फैला है, बांगड़ अस्पताल में सात जने भर्ती है, जिनमें तीन मरीजों की हालत गंभीर है। ये आइसीयू में है।
पाली शहर सहित जिले के पुलिस लाइन, पांच जने पंचायत समिति बाली, पंचाब नेशनल बैंक सोजत-पाली, सुमेरपुर थाना, जलदाय विभाग सोजत, मेडिकल कॉलेज, कलक्ट्रेट हाउस, भिमालिया गांव, रानी, देसूरी, रानी पुलिस थाना, सोजत रोड, सोजत सिटी, रायपुर, चंडावल, जैतारण सहित कई गांवों से लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। बांगड़ अस्पताल के फिजिशीयन डॉ. प्रवीण गर्ग ने बताया कि हल्के लक्षण व बिना लक्षणों के मरीज सामने आ रहे हैं। इससे घबराएं नहीं, वैक्सीन जरूर लगवाएं और समय पर उपचार ले। अस्पताल में सभी सुविधाएं पर्याप्त है।
नाइट वैक्सीन अभियान, तीन जगहों पर रात को शिविर
पाली में कोरोना से जीतने के लिए नाइट वैक्सीन अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसके तहत ऐसे लोगों को वैक्सीन लगवाई जा रही है, जो कामकाज के चलते दिन में समय नहीं मिलने के कारण वैक्सीन से वंचित है। पाली शहर के प्रताप नगर डिस्पेंसरी, सामुदायिक भवन राजेन्द्र नगर व भारती विद्या मंदिर मणी नगर में नाइट वैक्सीन शिविर लगाए गए। यहां सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल की देखरेख में वैक्सीन लगाई गई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने शिविरों का निरीक्षण किया और इस पहल को सराहा। पाली में लगातार वैक्सीनेशन बढ़ रहा है। नाइट वैक्सीन अभियान शहर में जारी रहेगा। ये शिविर शाम पांच से रात आठ बजे तक लगाए जा रहे हैं।
कलक्टर ने देखे अस्पताल के हालात, सीटी स्कैन पर निर्णय कल
जिला कलक्टर नमित मेहता मंगलवार शाम को बांगड़ मेडिकल अस्पताल पहुंचे और निरीक्षण किया। उनके साथ सीईओ रामप्रकाश, एसडीएम ललित गोयल, मेडिकल कॉलेज प्रिंसीपल दीपक वर्मा, पीएमओ डॉ. रफीक कुरैशी, डॉ. प्रवीण गर्ग मौजूद थे। कलक्टर ने आइसीयू, कोविड वार्ड, चिल्ड्रन कोविड वार्ड का निरीक्षण किया। अस्पताल की सीटी स्कैन मशीन बंद होने के कारण कोरोना को देखते हुए बाहर से सीटी स्कैन करवाने की अनुमति पर चर्चा की। इस पर बुधवार को निर्णय हो सकता है।

ट्रेंडिंग वीडियो