scriptVIDEO : पंचायतीराज चुनाव : मतदाताओं ने दी वोट की आहुति, प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद | 54 percent polling in Rohat and Pali | Patrika News

VIDEO : पंचायतीराज चुनाव : मतदाताओं ने दी वोट की आहुति, प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद

locationपालीPublished: Dec 02, 2020 10:09:51 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली व रोहट में 54 फीसदी मतदान

VIDEO : पंचायतीराज चुनाव : मतदाताओं ने दी वोट की आहुति, प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद

VIDEO : पंचायतीराज चुनाव : मतदाताओं ने दी वोट की आहुति, प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद

पाली। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के लिए तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को शांतिपूर्वक हुआ। प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में बंद हो गया। मतदाताओं ने लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया। हालांकि, मतदान प्रतिशत में कोई खास इजाफा नहीं हुआ। पाली व रोहट पंचायत समिति में 53.72 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। पाली पंचायत समिति क्षेत्र में 53.82 प्रतिशत तथा रोहट क्षेत्र में 53.63 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। जिला कलक्टर अंश दीप और एसपी राहुल कोटोकी ने कई बूथों का अवलोकन किया।
जिला निर्वाचन अधिकारी अंश दीप ने बताया कि पाली एवं रोहट पंचायत समिति क्षेत्र में कुल एक लाख 84 हजार 713 मतदाताओं में से 99 हजार 224 मतदाताओं ने मतदान किया। कुल दोनों पंचायत समितियों में से रोहट में 51 हजार 810 तथा पंचायत समिति क्षेत्र पाली में 47 हजार 414 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के दौरान कोविड़ 19 प्रोटोकॉल की पालना में मास्कए सेनेटाइजर व सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया। मतदान के लिए महिलाओं, नवमतदाता के साथ-साथ बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखा गया।
रफ्ता-रफ्ता बढ़ा मतदान
पाली पंचायत समिति के मतदान केन्द्रों पर सुबह-सुबह बहुत कम मतदाता नजर आए। दस बजे बाद मतदाताओं के आने का क्रम तेजी से शुरू हुआ। दोपहर तक कई मतदान केन्द्रों पर कतारें नजर आई। पाली पंचायत समिति क्षेत्र में प्रात: 10 बजे तक 12.74, दोपहर 12 बजे तक 28.83, 3 बजे 45.86 प्रतिशत तथा शाम 5 बजे तक 53.82 प्रतिशत मतदान हुआ यहां कुल 88102 मतदाताओं में से 47 हजार 414 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
रोहट। पंचायत समिति क्षेत्र में मंगलवार को शांतिपूर्ण मतदान हुआ। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनने के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त रहे। प्रात: 10 बजे तक 9.72 प्रतिशत हुआ। दोपहर 12 बजे तक 34.72, दोपहर 3 बजे तक 44.84 प्रतिशत तथा शाम पांच बजे तक 53.63 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। हुआ यहां कुल 96 हजार 611 मतदाताओं में से 51 हजार 810 ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो