पाली

कोरोना का कहर : शहर से चार किमी दूर गांव, छह दिन में छह मौत, तीस से अधिक पॉजिटिव

– पाली शहर के पुनायता गांव में हर तीसरा घर बीमार- लोगों का दावा, हर तीसरे घर में परिवार बीमार

पालीMay 16, 2021 / 12:57 pm

Suresh Hemnani

कोरोना का कहर : शहर से चार किमी दूर गांव, छह दिन में छह मौत, तीस से अधिक पॉजिटिव

राजीव दवे/सुरेश हेमनानी
पाली। कोरोना को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग कितना सचेत है। यह पाली शहर से चार और सीएमएचओ कार्यालय से महज एक किमी दूर पुनायता गांव में जाकर देखा जा सकता है। इस गांव में कोरोना का कहर टूट रहा है। गांव में पिछले छह दिन में छह जनों की मौत हो चुकी है। वहीं गांव के हर तीसरे घर में लोग बीमार है। इसके बावजूद गांव में चिकित्सा विभाग की ओर से कोई पुख्ता कदम अभी तक नहीं उठाया गया है। हालात यह है कि पार्षद इस बारे में चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन और नगर परिषद सभी को अवगत करा चुके है। वे खुद भी पॉजिटिव रहने के बाद अब ठीक हुए है। इसके बाद से गांव को सेनेटाइज करवाया।
गांव में पसरा सन्नाटा
कोरोना के कारण गांव में सन्नाटा पसर गया है। गांव की गलियों में लोग बहुत कम बाहर आ रहे है। कई तो ऐसे है, जो काम-काज से रोजाना पाली नहीं आ रहे थे। उन्होंने भी आना बंद कर दिया है। गांव के आखरियों में पुलिसकर्मी के पास से गुजर रहे एक ग्रामीण ने कहा कि कोरोना के कारण उसने पाली जाना ही बंद कर दिया है। अभी भी मंदिर तक दर्शन करने गया था।
गांव को करवाया सेनेटाइज
गांव में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेज होने एक कारण यह सामने आया कि पिछले दिनों गांव में विवाह समारोह थे। कई लोग अन्य गांवों में भी विवाह समारोह में गए थे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में छह मौत के बाद शनिवार को नगर परिषद की ओर से लाई गाड़ी से गलियों को सेनेटाइज किया गया है।
गांव में कई दिनों से हालात खराब
गांव में पिछले कई दिनों से हालात खराब है। गांव में सर्वे भी ढंग से नहीं करवाया जा रहा है। गांव के हर तीसरे घर में लोग बीमार है। मौतें भी काफी हुई है। चिकित्सा विभाग की ओर से अभी तक मृतकों के घरों से ही पूरे सेम्पल तक नहीं लिए गए है। –मनजीत, ग्रामीण
हर रोज हो रही मौत
गांव में रोजाना एक मौत हो रही है। मौते कोरोना पॉजिटिव या संदिग्धों की है। गांव में अभी 30 से 35 पॉजिटिव है। गांव में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है। सर्वे भी गांव के बड़े अधिकारियों की ओर से प्रशासन व चिकित्सा अधिकारियों को कहने पर एक दिन पहले ही करवाया गया है। –लूणसिंह, पार्षद, पुनायता
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.