अगले माह 6 ट्रेनों का संचालन मारवाड़ जंक्शन होकर होगा
पालीPublished: Jan 10, 2023 04:21:27 pm
-जोधपुर मंडल में मेड़ता रोड-जोधपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पीपाड़ रोड-राईका बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है
-रेल यातायात रहेगा प्रभावित


अगले माह 6 ट्रेनों का संचालन मारवाड़ जंक्शन होकर होगा
Indian Rail : पाली। जोधपुर मंडल में मेड़ता रोड-जोधपुर रेलखण्ड के मध्य स्थित पीपाड़ रोड-राई का बाग स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस कारण अगले माह कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।