scriptकाम आई सख्ती : बेवजह घूमने वालों में आई कमी, पुलिस ने 61 जनों को क्वारेंटीन सेंटर भेजा | 61 people sent to Quarantine Center under jan anushasan pakhwada | Patrika News

काम आई सख्ती : बेवजह घूमने वालों में आई कमी, पुलिस ने 61 जनों को क्वारेंटीन सेंटर भेजा

locationपालीPublished: May 05, 2021 08:28:55 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के तीसरे दिन भी पुलिस सख्त- सोशल डिस्टेसिंग व एमवी एक्ट के पांच सौ चालान

काम आई सख्ती : बेवजह घूमने वालों में आई कमी, पुलिस ने 61 जनों को क्वारेंटीन सेंटर भेजा

काम आई सख्ती : बेवजह घूमने वालों में आई कमी, पुलिस ने 61 जनों को क्वारेंटीन सेंटर भेजा

पाली। कोरोना को लेकर रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े को लेकर पुलिस की सख्ती का असर दिखने लगा है। तीसरे दिन सडक़ पर बेवजह घूमने वालों में कमी आई। पुलिस ने बुधवार को बेवजह घर से बाहर घूमने वाले 61 जनों को पुलिस ने पकडकऱ क्वारेंटीन सेंटर भेजा, जो पिछले तीन दिन का सबसे कम आंकड़ा है। इससे यह सामने आ रहा है कि अब सडक़ पर फालतू घूमना कम हो गया है। वहीं 142 जनों के एमवी एक्ट यानि वाहनों के चालान काटे। पुलिस की यह सख्ती आगामी दिनों में जारी रहेगी। पिछले दिन तीन में सवा चार सौ जनों को क्वारेंटीन सेंटर भेजा गया है।
सडक़ पर पुलिस की सख्ती, शहर के नाकों पर नाकाबंदी
पुलिस अधीक्षक कालूराम रावत ने बताया कि रेड अलर्ट पखवाड़े के पहले दिन सभी थानाधिकारियों को सख्ती बरतने को कहा गया है। जिले में सोशल डिस्टेसिंग तोडऩे वाले 376 जनों के चालान काटे गए। वहीं बिना मास्क घूमने वाले 47 जनों के चालान काटे। इसके अलावा सार्वजनिक स्थान पर थूंकना, दुकान पर बिना मास्क बैठने वालों पर भी कार्रवाई की। पुलिस ने बुधवार दिन भर में 8 वाहन जब्त किए।
पुलिस ने निगरानी की कड़ी
पाली शहर सहित जिले के सोजत, सोजत रोड, रायपुर मारवाड़, जैतारण, मारवाड़ जंक्शन, रोहट, सुमेरपुर, रानी, फालना, बाली, देसूरी, तखतगढ़, सादड़ी, गुड़ा एन्दला, तखतगढ़ सहित कस्बों में पुलिस निगरानी कड़ी की गई है। शहर में शहर यातायात प्रभारी निरमा विश्नोई के नेतृत्व में वाहन चालकों व निजी बसों में बिना मास्क यात्रा करने वालों के भी चालान काटे गए। पाली शहर के सभी नाकों पर नाकाबंदी की जा रही है। स्वास्थ्य कारणों से आने जाने वालों को छूट दी जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह, सीओ सिटी निशांत भारद्वाज, कोतवाली प्रभारी गौतम जैन, औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी सवाई सिंह, सदर थानाधिकारी भंवर पटेल, टीपी नगर थानाधिकारी विकास कुमार के नेतृत्व में शहर में गश्त की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो