scriptदिन में बास्केटबाल खेलकर बहाया पसीना तो रात में गीतों की सगरम पर थिरके खिलाड़ी | 63st State level basketball competition in pali | Patrika News
पाली

दिन में बास्केटबाल खेलकर बहाया पसीना तो रात में गीतों की सगरम पर थिरके खिलाड़ी

-63वीं राज्यस्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17/19 वर्ष छात्रा बास्केटबाल प्रतियोगिता में खिलाडिय़ों ने दिखाया दमखम

पालीSep 24, 2018 / 09:36 pm

Suresh Hemnani

63st State level basketball competition in pali

दिन में बास्केटबाल खेलकर बहाया पसीना तो रात में गीतों की सगरम पर थिरके खिलाड़ी

पाली। मुकनचंद राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 63वीं राज्यस्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17/19 वर्ष छात्रा बास्केटबाल प्रतियोगिता में सोमवार को रोचक मुकाबले हुए। वहीं रात में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में खिलाडिय़ों ने गीतों की सरगम पर नृत्य पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के प्रथम चरण के मुकाबाले के बाद 17/19 वर्ष में 8-8 दलों ने सुपर लीग में प्रवेेश किया। 17 वर्ष में जयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़, भीलवाड़ा, राजसमन्द, कोटा तथा जयपुर अकादमी तथा 19 वर्ष में जयपुर, भीलवाडा, टोंक, उदयपुर, जोधपुर, झुझुंनू, श्रीगंगानगर व सीकर की टीम सुपरलीग में पहुंची। मैचों के दौरान बीकानेर से लगे विभागीय पर्यवेक्षक विजेन्द्र सिंह चौहान, संयोजक व चयनकर्ता निर्णायक मण्डल के दलजीत महावर, नियंत्रण कक्ष प्रभारी राहुल राजपुरोहित, चन्द्रेशपाल सिंह, प्रवीण जांगिड़, प्रधानाचार्य सुनिता जोनवाल ने व्यवस्था में सहयोग किया।
यह रहा परिणाम
प्रतियोगिता में खेले मैचों में खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया। 19 वर्ष छात्रा में गंगानगर ने चित्तौडगढ़़ को, अलवर ने बाड़मेर को तथा नागौर ने बारां को हराया। इसी तरह 17 वर्ष में बांसवाड़ा ने जैसलमेर को, कोआ ने उदयपुर को, गंगानगर ने बाड़मेर को, चित्तौडगढ़़ ने झुंझुनूं को, राजसमंद ने नागौर को, चूरू ने पाली को तथा बीकानेर ने बांसवाड़ा की टीम को हराया। मैच के दौरान खेल प्रेमियों का भी उत्साह देखने को मिला। लोग दीवारों पर बैठकर मैच का लुत्फ लेते नजर आए।
नृत्य कर बटोरी तालियां
खिलाडिय़ों के लिए रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। इसमें बालिया स्कूल की प्रियंका ने गीत पेश किया। वहीं बीकानेर की टीम और बालिया स्कूल की बालिकाओं की ओर से नृत्य पेश किया गया। इसी तरह दौसा व नागौर की टीम ने भी नृत्य कर तालिया बंटोरी। बाड़मेर की टीम ने देश भक्ति गीत सुनाया। जैसलमेर की खुशबू ने एकल नृत्य तो बाड़मेर टीम ने समूह नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में अन्य टीमों ने भी प्रस्तुति दी।

Home / Pali / दिन में बास्केटबाल खेलकर बहाया पसीना तो रात में गीतों की सगरम पर थिरके खिलाड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो