scriptVIDEO : पंचायतीराज चुनाव 2020 : पाली में 68 फीसदी मतदाताओं ने 97 पंचायतों में चुन ली ‘गांव की सरकार’ | 68 percent voting in Pali Rajasthan | Patrika News

VIDEO : पंचायतीराज चुनाव 2020 : पाली में 68 फीसदी मतदाताओं ने 97 पंचायतों में चुन ली ‘गांव की सरकार’

locationपालीPublished: Jan 17, 2020 10:25:30 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

-इवीएम से चुना सरपंच, बैलेट पेपर से पंच
Rajasthan Panchayat Election 2020 :

VIDEO : पंचायतीराज चुनाव 2020 : पाली में 68 फीसदी मतदाताओं ने 97 पंचायतों में चुन ली ‘गांव की सरकार’

VIDEO : पंचायतीराज चुनाव 2020 : पाली में 68 फीसदी मतदाताओं ने 97 पंचायतों में चुन ली ‘गांव की सरकार’

पाली। Panchayati Raj Election 2020 : जिले की बाली, रोहट और रानी पंचायत समिति के मतदाताओं ने 97 पंचायतों में नई सरकारें चुन ली। तीनों पंचायत समितियों में मतदाताओं ने गांव का मुखिया चुनने में उत्साह दिखाया। 67.23 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए गांवों की नई सरकार बनाने में अपनी भागीदारी निभाई। रोहट पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में 74.05, रानी की 28 पंचायतों में 59.06 तथा बाली की 47 पंचायतों में 68.65 फीसदी मतदान हुआ।
तीनों पंचायत समितियों की 97 ग्राम पंचायतों में सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ। जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ती गई। शाम पांच बजे तक 67.23 फीसदी मतदाताओं ने अपने पसंद का पंच-सरपंच चुना। मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए। मतदाताओं ने सरपंच के लिए इवीएम को बटन दबाया तो पंच का चुनाव करने के लिए बैलेट पेपर पर मोहर लगाई।
महिलाओं में दिखा उत्साह
पंच व सरपंच के चुनाव में भारी उत्साह दिखाई दिया। सुबह से लेकर शाम तक मतदान केन्द्रों पर महिलाओं की भीड़ लगी रही। महिलाओं ने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर मताधिकार का उपयोग किया। रोहट पंचात समिति के ग्राम पंचायत मुख्यालय निम्बली उर्रा, भाकरीवाला, झींतडा, रोहट, सिणगारी व खुंडावास में महिला मतदाताओं की लम्बी कतारें लगी रहीं। वहीं रानी गांव व फालना गांव में भी महिलाओं ने मतदान में उत्साहन दिखाया। रानी गांव में 80 वर्षिय महिला फूलीदेवी ने व्हीलचेयर पर आकर मतदान किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो