script

देसूरी नाल हादसा : आठ मृतक शाहपुरा के दो परिवारों के, एक किशोर नीमच का, सदमे में परिवार

locationपालीPublished: Aug 24, 2019 11:40:47 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

-शव परिजनों को सौंपे, व्यापारियों ने बाजार बंद रखने की घोषणा की
9 people death in tanker accident :

देसूरी नाल हादसा : आठ मृतक शाहपुरा के दो परिवारों के, एक किशोर नीमच का, सदमे में परिवार

देसूरी नाल हादसा : आठ मृतक शाहपुरा के दो परिवारों के, एक किशोर नीमच का, सदमे में परिवार

पाली। 9 people death in tanker accident : जिले के देसूरी की नाल में पंजाब मोड़ के पास बे्रक फेल होने से एसिड से भरा टैंकर वैन पर पलट गया। इससे वैन में सवार दो परिवारों के आठ सदस्यों समेत नौ जनों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिलाएं, तीन बच्चों सहित चार पुरुष शामिल थे। दो घंटे के बाद वैन में फंसे शव निकाले जा सके। मार्ग पर करीब साढ़े चार घंटे तक जाम रहा। शाहपुरा निवासी मुकेश अग्रवाल अपनी पत्नी व दो बच्चों व मित्र पंकज जैन अन्य परिजनों के साथ सुबह वैन से शाहपुरा से रवाना हुए। गढ़बोर चारभुजानाथ के दर्शन के बाद वे नाकोड़ा रवाना हुए थे।
इनकी हुई मौत
शाहपुरा निवासी मुकेश (47) पुत्र रामगोपाल अग्रवाल, ममता (45) पत्नी मुकेश अग्रवाल, यश (12) पुत्र मुकेश, दर्शिल (6) पुत्र मुकेश, पंकज (40) पुत्र निर्मलकुमार जैन, सरिता (38) पत्नी पंकज जैन, अंगना (15) पुत्री पंकज जैन, अनन्या (11) पुत्री पंकज जैन व जयंत अग्रवाल (17) निवासी बांसी बोरड़ा (नीमच-मध्यप्रदेश)।
परिजनों को सौंपे शव
चारभुजा अस्पतला की मोर्चरी में देर शाम को शवों का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद तीन वाहनों में आठ शवों को रखकर शाहपुरा के लिए रवाना किए गए। जयंत अग्रवाल का शव निमच में भेजा गया। इस दौरान व्यापार मंडल, सर्राफा व कपड़ा एसोसिएशन ने बाजार बंद रखने की घोषणा की।
टैंकर चालक भागा, एसिड का होता रहा रिसाव
मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से भाग गया। हादसे के दौरान टैंकर से एसिड का रिसाव हो रहा था। यह टैंकर कहां से आ रहा था और कहां जा रहा था, इस बारे में चारभुजा थाना पुलिस जांच कर रही है। टैंकर ब्यावर पासिंग है।
अब पेड़ों पर लगेंगे रिफ्लेक्टर
– देसूरी नाल में रात में हादसे रोकने के लिए सडक़ किनारे पेड़ों पर रिफ्लेक्टर लगेंगे।
– देसूरी नाल के बीच में पुलिस चौकी पर गश्त करेंगे पुलिसकर्मी।
– देसूरी नाल के दोनों तरफ रामदेवरा जातरुओं को किया जाएगा जागरूक।
– ओवरलोड व तेज गति में चलने वाले वाहनों चालकों पर कार्रवाई।

ट्रेंडिंग वीडियो