scriptनिर्माण के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत, कार्य हुआ अधूरा | 90 lakh sanctioned for construction, work done incomplete | Patrika News
पाली

निर्माण के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत, कार्य हुआ अधूरा

-मुछाला महावीर जैन मंदिर व गरासिया कॉलोनी की सडक़ का मामला
-सडक़ निर्माण की स्वीकृति छह किमी की निर्माण हुआ पांच किमी से भी कम
 

पालीOct 22, 2018 / 11:06 am

Suresh Hemnani

90 lakh sanctioned for construction, work done incomplete

निर्माण के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत, कार्य हुआ अधूरा

घाणेराव/पाली। जिले के घाणेराव कस्बे के अरावली तलहटी में स्थित मुछाला महावीर जैन मंदिर व गरासिया कॉलोनी तक छह किलोमीटर सडक़ निर्माण के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे, लेकिन निर्माण पांच किलोमीटर से भी कम किया गया है। इसके बाद काम बंद कर दिया गया है। इस मार्ग की रपट भी नहीं बनाई गई है। ऐसे में ग्रामीणों व श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घाणेराव से मुछाला महावीर जैन मंदिर और गरासिया कॉलोनी छह किमी की दूरी पर है। मुछाला महावीर जैन समाज का तीर्थ स्थल है। यहां बड़ी सं या में दर्शनार्थी आते हैं। यहां तक पहुंचने का मार्ग क्षतिग्रस्त है। इस पर 90 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई थी। सडक़ के डामरीकरण का कार्य भी शुरू किया गया। जिसे आधा करके बंद कर दिया गया है।
नहीं बनाई सीसी सडक़
बरसात के समय सडक़ पर पानी भरने वाले स्थानों पर सीसी रोड बनाई जानी थी। जबकि ठेकेदार ने इन स्थानों पर गड्ढे खोदकर उनमें मिट्टी भर दी और पत्थर डालकर भर दिया। सीसी रोड का निर्माण नहीं किया है। इससे यहां से गुजरने वाले श्रद्धालुओं व ग्रामीणों में रोष है।
शीघ्र पूरा कराया जाएगा निर्माण
सडक़ व पुलिया बनाने की स्वीकृति देरी से जारी हुई थी। यहां यदि निर्माण कार्य अधूरा है तो इसकी जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी। सडक़ का अधूरा रह गया निर्माण शीघ्र पूरा करवाया जाएगा। जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। -डीआर माधव, अधीशासी अधिकारी, सार्वजनिक निर्माण विभाग
नियमित नहीं हो रही सफाई
सोजत। शहर में इन दिनों सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। शहर के गली-मोहल्लों में फैली गंदगी के कारण बीमारियां फैलने की आशंका है। शहर के मुख्य बाजार, अस्पताल के बाहर, धानमंडी, सब्जी मंडी, कुम्हारों का वास, मूथों का वास, चांदपोल, दिल्ली गेट आदि क्षेत्रो में गंदगी पसरी है। नालियां कचरे से अटी है। कई जगह नालियों का पानी बाहर आ रहा है। गंदगी के कारण मच्छरों की भी भरमार है। इस समस्या को लेकर वरिष्ठ नागरिक महेश गहलोत, एनएसयूआई जलाध्यक्ष मनीष पालरिया, पार्षद सुनीता सोनी, विमला सिंघाडिय़ा ने नियमित सफाई के साथ विभिन्न स्थानों पर फोगिंग करवाने की मांग की है।

Home / Pali / निर्माण के लिए 90 लाख रुपए स्वीकृत, कार्य हुआ अधूरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो