बिजली चोरों पर चला डंडा, बिना कनेक्शन के रोशन हो रही थी बस्ती, 18 जगह चोरी पकड़ी
- पत्रिका खबर का असर
- नया गांव सांसी बस्ती व शहीद भगत सिंह कॉलोनी में बिजली चोरों पर डिस्कॉम की कार्रवाई
पाली
Published: May 02, 2022 11:06:14 pm
पाली । बिजली चोरी में अव्वल पाली शहर की नया गांव सांसी बस्ती व शहीद भगत सिंह कॉलोनी में सोमवार को डिस्कॉम की टीम ने दबिश दी। इन बस्तियों में डिस्कॉम की टीम पहुंची तो हैरान रह गई। यहां बिना बिजली कनेक्शन के ही घरों में रोशनी आ रही थी। डिस्कॉम ने 70 जगहों पर बिजली चोरी की तलाशी ली, इनमें से 18 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। बिजली चोरों के खिलाफ एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया। डिस्कॉम की इस कार्रवाई से बिजली चोरों में हड़कंप मच गया।
पत्रिका ने उठाया था मामला, तब जागा डिस्कॉम
राजस्थान पत्रिका ने अपने अंक में प्रदेश बिजली कटौती से बेहाल, यहां बिजली चोरों ने बिछाया जाल शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इसमें पाली शहर की नया गांव सांसी बस्ती में हो रही बिजली चोरी का खुलासा किया। समाचार प्रकाशित होने के बाद डिस्कॉम हरकत में आया और अधीक्षण अभियंता अशोक मीणा के निर्देश पर एक्सईएन विजिलेंस धर्मेद्र प्रजापति, एक्सईएन मनीष माथुर, सहायक अभियंता हेमेश जोशी, डिस्कॉम थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह, कनिष्ठ अभियंता हेमंत पटेल, हेमंत टांक, प्रतीक दवे, लोकेश जांगिड़ की टीम ने नया गांव सांसी बस्ती व मंडिया रोड िस्थत शहीद भगत सिंह कॉलोनी में दबिश दी। डिस्कॉम की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। दोनों बस्तियों में 70 जगहों पर बिजली चोरी की जांच की, इनमें से 18 जगहों पर बिजली चोरी पकड़ी गई। 17 जगहों तो बिजली कनेक्शन ही नहीं लिया हुआ था, एक जगह बिजली कनेक्शन के बावजूद बिजली चोरी मिली। जिनके यहां बिजली कनेक्शन नहीं था, उन्हें कनेक्शन जोड़ने के लिए जानकारी दी गई। डिस्कॉम का कहना है कि यह कार्रवाई लगतार जारी रहेगी।

बिजली चोरों पर चला डंडा, बिना कनेक्शन के रोशन हो रही थी बस्ती, 18 जगह चोरी पकड़ी
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
