scriptVIDEO : पाली : शव नहीं उठाए, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन | Accident of private bus from Sanderao gas pipeline in Pali | Patrika News

VIDEO : पाली : शव नहीं उठाए, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

locationपालीPublished: Dec 03, 2020 09:27:42 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली जिले के सांडेराव गैस पाइप लाइन से निजी बस का हादसा- पूर्व सांसद, सुमेरपुर व मारवाड़ जंक्शन विधायक तथा कलक्टर-एसपी पहुंचे मौके पर

VIDEO : पाली : शव नहीं उठाए, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

VIDEO : पाली : शव नहीं उठाए, मुआवजे की मांग पर अड़े परिजन

पाली/सांडेराव। पाली जिले के सांडेराव थाना क्षेत्र में फोरलेन पर गैस पाइप लाइन बिछाने के दौरान सौ फीट लम्बा पाइप निजी बस में घुसने से दो जनों की मौत व 13 जनों के घायल होने के मामले में बुधवार को दोनों मृतकों के परिजनों ने शव नहीं उठाए।
वे गैस पाइप लाइन बिछाने वाली जीएम गोल्डन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी से तीस-तीस लाख रुपए मुआवजे की मांग कर रहे हैं, बुधवार देर रात शव नहीं उठाया गया। परिजन व उनके समर्थकों ने सांडेराव अस्पताल के बाहर धरना देकर प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत, मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह भी पहुंचे। जिला कलक्टर अशंदीप व एसपी राहुल कोटोकी, एएसपी ब्रजेश सोनी, सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, एसडीएम सुमेरपुर ने मौका मुआयना किया और परिजनों से बात की। एसपी ने सांडेराव थानाधिकारी धोलाराम परिहार को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
कम्पनी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
सांडेराव के निकट गैस पाइप लाइन का सौ फीट लम्बा पाइप निजी बस में घुसकर आरपार निकल गया था। हादसे में मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के ईसाली निवासी मैना देवी देवासी व भंवरलाल प्रजापत की मौत हो गई थी। दोनों के सिर पर गंभीर चोटें आई थी। साथ ही 13 यात्री घायल हो गए थे। बुधवार सुबह मृतक के परिजनों ने अस्पताल के बाहर धरना दे दिया और प्रदर्शन किया। वे मुआवजे की मांग पर अड़ गए। कलक्टर-एसपी ने समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने। दोनों अधिकारियों ने मौका मुआयना कर एसएचओ से घटना की जानकारी ली और कम्पनी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। टोल कम्पनी को भी पाबंद करने को कहा। शाम तक मारवाड़ जंक्शन विधायक खुशवीर सिंह भी धरना स्थल पर मौजूद रहे। कम्पनी प्रतिनिधियों व परिजनों के बीच मुआवजे की बात नहीं बनी, ऐसे में शव नहीं उठाया गया।
सीसीटीवी फुटेज में खुलासा, हादसा के समय नहीं था सांड
मौके पर सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि हादसे के समय कोई सांड वहां नहीं आया, कम्पनी की हाइड्रो मशीन की लापरवाही व वन वे नहीं करने से हादसा हुआ। मौके पर किसी प्रकार के सुरक्षा इंतजाम भी नहीं थे। कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। देर रात तक अस्पताल परिसर के बाहर पुलिस तैनात थी।
यह भी रहे धरना स्थल पर मौजूद
दिनभर चले धरना प्रदर्शन में देवासी समाज, मृतक के परिजनों के साथ मारवाड़-गोड़वाड जन कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष जयदेव सिंह राणावत, ईसाली सरपंच इद्र सिंह राजपुरोहित, साण्डेराव सरपंच दाखू देवी भील, दुजाना पूर्व सरपंच नागेश देवासी, प्रताप सिंह बिंठिया, शंकर सिंह राजपुरोहित, सरपंच भूराराम देवासी, रतन देवासी, साण्डेराव सहित ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो