scriptVIDEO : 30 लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार | Accused arrested with illegal liquor in Pali Rajasthan | Patrika News

VIDEO : 30 लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

locationपालीPublished: Jan 14, 2020 06:56:22 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– हरियाणा से लाई शराब सांचौर क्षेत्र में होनी थी सप्लाई
Accused arrested with illegal liquor in Pali :- चुनाव से पहले पाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई

VIDEO : 30 लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

VIDEO : 30 लाख की अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

पाली/सांडेराव। Accused arrested with illegal liquor in Pali : पंचायत चुनाव से पहले पाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 लाख रुपए की शराब से भरा एक ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। उसे सुमेरपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे सात दिन के रिमांड पर सौंपा गया। प्रारंभिक पूछताछ में ट्रक चालक ने हरियाणा के झज्जर से शराब भर कर सांचौर क्षेत्र में सप्लाई करने की जानकारी दी। हरियाणा से शराब किसने भेजी तथा सांचौर क्षेत्र में किसको सप्लाई होनी थी। इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 30 लाख है। मामले में बाड़मेर जिले के बिंजासर (बींजराड) निवासी आरोपी ट्रक चालक भंवरलाल (27) पुत्र मगाराम जाट को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से हरियाणा निर्मित अंग्रेजी ब्रांड की शराब के 567 कर्टन के साथ ट्रक को जब्त किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार देर शाम को सांडेराव थानाप्रभारी धोलाराम मय टीम बिरामी टोल प्लाजा पहुंचे। शक के आधार पर वहा खड़े ट्रक के चालक भंवरलाल से पूछताछ की तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। ट्रक की तलाशी ली तो उसमें ईटों के नीचे शराब के 567 कर्टन मिले। अवैध रूप से शराब परिवहन करने के मामले में ट्रक चालक भंवरलाल को गिरफ्तार किया। मामले की जांच तखतगढ़ थानाप्रभारी अमरसिंह रत्नू को सौंपी है।
ईटों के नीचे छुपा रखी थी लाखों की शराब
पंचायत चुनाव से पहले पाली पुलिस ने मादक पदार्थों की रोकथाम को लेकर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस से बचने के लिए ट्रक चालक ने ट्रक में ईटों के नीचे अंगे्रजी शराब के कर्टन छुपा रखे थे। शराब अरूणाचंल क्षेत्र में सप्लाई होनी थी लेकिन अवैध रूप से उसे सांचौर क्षेत्र में सप्लाई किया जा रहा था।
कार्रवाई में यह टीम रही शामिल
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रिजेश सोनी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। टीम में सांडेराव थानाप्रभारी धोलाराम परिहार के साथ सहायक थानाधिकारी मूलाराम मीणा, रिडमलराम, श्रवण सिंह चौहान, रमेश कुमार, रमेश, रामचन्द्र गोधरा, हनुमानाराम, कुंदनसिंह, अर्जुन सिंह, पुष्पेद्रपाल, जनार्दनकुमार सिंह आदि शामिल रहे।
शराब तस्करी को लेकर पत्रिका ने चेताया था
राजस्थान पत्रिका ने छोटी मछलियां पकड़ रही पुलिस, बड़े शराब तस्कर पकड़ से दूरी तथा शराब तस्करों का खुलासा : पाली पुलिस नहीं रोकती, सिरोही में चढ़ जाते हत्थे शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर हाइवे से पाली होकर गुजरात की तरफ शराब की तस्करी का खुलासा किया था। जिसको लेकर पाली पुलिस भी हरकत में आई ओर पंचायत चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करने में कामयाब रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो