script20 लाख रुपए लूट का मामला : कलेक्शन करने वाले युवक का लगातार पीछा करते रहे थे लुटेरे, पुलिस के हाथ खाली | accused in the robbery case of 20 lakh rupees did not get clue in pali | Patrika News

20 लाख रुपए लूट का मामला : कलेक्शन करने वाले युवक का लगातार पीछा करते रहे थे लुटेरे, पुलिस के हाथ खाली

locationपालीPublished: Oct 30, 2021 07:37:41 pm

Submitted by:

Suresh Hemnani

– पाली शहर कोतवाली थाना क्षेत्र का है मामला

20 लाख रुपए लूट का मामला : कलेक्शन करने वाले युवक का लगातार पीछा करते रहे थे लुटेरे, पुलिस के हाथ खाली

20 लाख रुपए लूट का मामला : कलेक्शन करने वाले युवक का लगातार पीछा करते रहे थे लुटेरे, पुलिस के हाथ खाली

पाली। पाली शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मस्तान बाबा के निकट गली में शुक्रवार को दो बाइक पर सवार होकर आए चार लुटेरों द्वारा एक युवक पर हमला कर दिनदहाड़े 20 लाख रुपए लूटने के मामले में कोई खास सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी राजन दुष्यंत के अनुसार इस मामले में अलग अलग टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। फिलहाल ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। युवक विकास जहां जहां कलेक्शन के लिए गया, वहां से पुलिस फुटेज जुटा रही है। खुद विकास से पूछताछ कर तस्दीक कर रही है। चारों संदिग्धों के फुटेज आसपास के जिला पुलिस को भी भेजे गए है। उल्लेखनीय है कि रामदेव रोड क्षेत्र के मोती कॉलोनी निवासी विकास जीनगर (25) सीवीसी नाम की एक कंपनी में कैश कलेक्शन का काम करता था, यह कंपनी एलआईसी, कॉरियर आदि कंपनियों से रुपए इक_ा कर उन्हें बैंक में जमा करवाने का काम करती है।
विकास शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मंडिया रोड स्थित एलआइसी ऑफिस से 20 लाख रुपए बैग में भरकर मस्तान बाबा स्थित एक्सिस बैंक में जमा करवाने जा रहा था। इस दौरान 2 बाइक पर आए 4 युवकों ने उसे आगे-पीछे बाइक लगाकर रोका और चाकू की नोंक पर 20 लाख रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बदमाशों ने लूट के दौरान युवक के हाथ पर भी चाकू से वार किया, जिससे वह घायल हो गया। लुटेरे विकास का मोबाइल भी लूटकर भाग गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो