पाली

दोस्त ने ही रची साजिश, 75 लाख के बिटकॉइन लूटे, आरोपी गिरफ्तार

-पाली जिले के सोजत सिटी थाना पुलिस ने आरोपी दीपेश जांगिड़ को किया गिरफ्तार

पालीJun 24, 2021 / 08:54 am

Suresh Hemnani

दोस्त ने ही रची साजिश, 75 लाख के बिटकॉइन लूटे, आरोपी गिरफ्तार

पाली। सोजत सिटी थाना पुलिस ने 75 लाख रुपए कीमत के बिटकॉइन लूट के दर्ज मामले में एक आरोपी दीपेश जांगिड़ को गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया। मामले में अन्य चार आरोपियों की तलाश जारी है।
सोजत सिटी थाना पुलिस ने बताया कि पाली के राजेन्द्र नगर निवासी नरपत मेवाड़ा पुत्र रामलाल मेवाड़ा ने 21 जून को रिपोर्ट दी कि वह अपने दोस्त नारलाई गांव निवासी 23 वर्ष के दीपेश पुत्र अशोक जांगिड़ के साथ कार से पाली की तरफ आ रहा था। इस दौरान बागावास के निकट दीपेश को उल्टी की शिकायत होने पर उसने कार रोकी। इस दौरान तीन युवक चाकू व पिस्टल की नौंक पर कार में घुसे तथा उनका अपहरण कर सुमेरपुर-सिरोही की तरफ ले गए। आरोपियों ने दोनों से मारपीट की तथा बंधक बनाकर रखा। बीच रास्ते लुटेरों ने उनके मोबाइल के जरिए उनके एकाउंट में पड़े 75 लाख रुपए कीमत के बिट कॉइन अपने खाते में ट्रांसफ र कर लिए। उन्हें सिरोही के निकट छोड़ गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
दोस्त ही निकला साजिशकर्ता
नरपत मेवाड़ा के दोस्त नारलाई निवासी दीपेश जांगिड़ से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि शेयर मार्केट में लॉकडाउन के दौरान उसे तथा उसके एक रिश्तेदार को 25-25 लाख रुपए का घाटा हो गया। जिसे पूरा करने के लिए ही उसने नरपत मेवाड़ा का अपहरण कर उसे लूटने की साजिश रची। इसमें तीन दोस्तों को शामिल किया। पुलिस ने आरोपी नारलाई गांव निवासी दीपेश पुत्र अशोक जांगिड़ को गिरफ्तार किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.