पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि गत 31 मार्च को सुरेश उर्फ प्रकाश पुत्र भगाराम भील निवासी बदरा की भागल वरदडा पुलिस थाना केलवाडा जिला राजसमंद अपनी पत्नी को ले जाने का लिए लापी गांव आया था, लेकिन पत्नी दरिया देवी व सास बजूरी देवी ने आए दिन झगड़ा करने का हवाला देते हुए उसके परिजनों को बुलाने पर ही साथ भेजने की बात कही। इससे गुस्साएं सुरेश कुमार ने अपनी पत्नी दरिया पर लाठी से दनादन वार कर दिए। इस बीच बचाव को आई सास बजूरी पर भी आरोपी सुरेश कुमार ने मारपीट कर दी।जिससे पत्नी दरिया की अस्पताल में मौत हो गई। वहीं सास बजूरी घायल हो गई थी।
पुलिस ने आरोपी सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। वारदात के बाद आरोपी अरावली की जंगलों में भाग गया था। पुलिस ने पहाडियों में उसका लगातार पीछा कर सोमवार को उसे गिरफ्तार किया। वह लगातार आदिवासियों के बीच ही रहता और खाना पीना करता। तेज धूप में भी वह जंगल में ही दिन रात बिताता। उससे पूछताछ जारी है। उल्लेखनीय है कि आरोपी की उसकी पत्नी से अनबन चल रही थी। इससे उसकी पत्नी पीहर में ही रह रही थी।