scriptAccused of robbery and theft arrested in Pali city Rajasthan | Watch Video : यहां मां, सौतेला बाप, बेटा व जीजा मिलकर करते थे वारदात, चढ़े पुलिस के हत्थे | Patrika News

Watch Video : यहां मां, सौतेला बाप, बेटा व जीजा मिलकर करते थे वारदात, चढ़े पुलिस के हत्थे

locationपालीPublished: Nov 10, 2023 10:01:50 am

Submitted by:

Suresh Hemnani

शहर में हुई पांच वारदातों का पर्दाफाश, दिन में करते रैकी रात में वारदात

 

Watch Video : यहां मां, सौतेला बाप, बेटा व जीजा मिलकर करते थे वारदात, चढ़े पुलिस के हत्थे
पाली पुलिस की गिरफ्त में शातिर गिरोह के आरोपी।
पाली के कोतवाली थाना पुलिस ने पाली शहर में हुई पांच नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए शातिर गैंग को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने गिरोह की एक महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। मुख्य सरगना राकेश कंजर पर पूर्व में हत्या के दो तथा लूट व डकैती के एक और नकबजनी व चोरी के दो मामले दर्ज है। राकेश अपनी गैंग में अपनी मां, सौतेले बाप व जीजा को शामिल कर वारदातों को अंजाम देता था। गैंग सदस्यों से पूछताछ जारी हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.