Police Action : यहां क्राइम ब्रांच की सूचना पर गांव में हुई कार्रवाई, मचा हडकंप, लाखों रुपए की मादक पदार्थ एमडी जब्त
पालीPublished: Sep 20, 2023 11:26:34 am
रोहट थाना पुलिस की कार्रवाई


यहां क्राइम ब्रांच की सूचना पर कार्रवाई, लाखों रुपए की मादक पदार्थ एमडी जब्त
पाली जिले के रोहट पुलिस ने पाती गांव में करीब दस किलो अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद किया है। हालांकि, आरोपी फरार हो गया। इसकी बाजार कीमत करीब 11 लाख रुपए बताई जा रही है।
सूरत क्राइम ब्रांच के पुलिस निरीक्षक जेएन झाला मय टीम ने एक मामले में पाली जिले के नाना निवासी बिजेश पुत्र भगवान जैन से पूछताछ की तो सामने आया कि रोहट थाना क्षेत्र के पाती निवासी पर्वतसिंह पुत्र माधुसिंह राजपुरोहित के घर के बाड़े में अवैध मादक पदार्थ छुपाकर रखा गया है। सूरत क्रांइम ब्रांच की सूचना पर रोहट थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह मय जाप्ता पाती गांव में पहुंचे। जहां पर पर्वतसिंह राजपुरोहित के बाड़े में खोजबीन शुरू की। इस दौरान वहां पर करीब दस किलो अवैध मात्रा में मादक पदार्थ मिला। जिसका मूल्य करीब 11 लाख रुपए बताया गया। पुलिस ने मादक पदार्थ जब्त कर देर रात तक कार्रवाई जारी रखी। पुलिस के आने की सूचना पर पर्वतसिंह राजपुरोहित मौका देखकर फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।