गड़बड़ी करने वाले 10 इ-मित्र संचालकों पर गाज
-इ-मित्र संचालकों के विरुद्ध मिल रही थी शिकायतें

पाली। गड़बड़ी करने वाले इ-मित्र संचालकों पर गाज गिरी है। जिले में 10 इ-मित्र संचालकों के विरुद्ध शिकायतें मिली थी। इनके विरुद्ध 10-10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। इनमें छह इ-मित्र कियोस्क को एक पखवाड़े के लिए बंद करा दिया गया है।
सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा जिले में कार्यरत ई मित्र कियोस्क के विरूद्ध प्राप्त शिकायतों एवं विभागीय नियमों के अनुसार कार्रवाई की गई है। उप निदेशक संजय खान लोहार ने बताया कि इन कियोस्को में रजिस्टर्ड पते पर कार्य नहीं करने, निर्धारित दरों से अधिक राशि वसूलने, सेवा देने से इंकार करने इत्यादि अनियमितता पाई गई। इसके अतिरिक्त एक फर्जी ई.मित्र धारक अशोक चौधरी नया बस स्टैंड पाली के विरूद्ध एफआइआर दर्ज करवाई गई।
सेवा में गड़बड़ी तो करें शिकायत
यदि कोई फर्जी इ-मित्र कियोस्क संज्ञान में आता है तो तुरंत उसकी शिकायत ब्लॉक या जिला कार्यालय सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग में करें। उपभोक्ता इ-मित्रधारक से रसीद अवश्य प्राप्त करें। प्रत्येक सेवा के लिए अपने मोबाइल नंबर भी दर्ज करावें ताकि उन्हें अपने कार्य की प्रगति मोबाइल पर सूचित हो सके।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज