scriptमंत्री के आदेश पर कार्रवाई, मशीनों में गड़बड़ी कर वाहनों से वसूल रहे थे ज्यादा टोल | Action on the order of the minister | Patrika News

मंत्री के आदेश पर कार्रवाई, मशीनों में गड़बड़ी कर वाहनों से वसूल रहे थे ज्यादा टोल

locationपालीPublished: Sep 12, 2019 11:23:14 pm

Submitted by:

Rajeev

-मंत्री के आदेश पर विधिक माप विज्ञान टीम की कार्रवाई

मंत्री के आदेश पर कार्रवाई, मशीनों में गड़बड़ी कर वाहनों से वसूल रहे थे ज्यादा टोल

मंत्री के आदेश पर कार्रवाई, मशीनों में गड़बड़ी कर वाहनों से वसूल रहे थे ज्यादा टोल

पाली. खाद्य, आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रमेश मीणा के आदेश पर गुरुवार को विधिक माप विज्ञान की टीम ने अलग-अलग चार जगह औचक निरीक्षण कर माप-तोल में गड़बडिय़ां पकड़ी है। चारों प्रतिष्ठानों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किए हैं। जिला रसद अधिकारी जयमल राठौड़, डिप्टी कंट्रोलर चंदीराम जसवानी और निरीक्षक महेश जांगिड़ की अगुवाई में चारों प्रतिष्ठानों पर मशीनें चैक की गई।
डिप्टी कंट्रोलर जसवानी ने बताया कि बीपीपीटीएल टोल प्लाजा जाडन पर भारवाहक वाहनों का माप करने वाला वे ब्रिज स्टेंडर्ड नहीं पाया गया। इसलिए ब्रिज को जब्त किया गया है। यहां तीन टोल लाइन में वाहनों का भार ज्यादा बताकर अत्यधिक जुर्माना वसूलना पाया गया। इसे तत्काल प्रभाव से बंद कर दोबारा सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए।
यहां भी मिली अनियमिताएं
टीम को खेतावास पर कोको 10 सीएल पेट्रोल आउटलेट पर 10 एम से 40 एमएल डिलीवरी शॉर्ट पाई गई। आउटलेट मालिक को पुन: सत्यापन कराकर बिक्री शुरू करने के निर्देश दिए। इसी तरह, ब्राइट हीना मेहंदी सोजत सिटी में भी अनियमितताएं पकड़ में आई। प्रतिष्ठान मालिक के खिलाफ विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सोजत सिटी के ही पेरी कम्पयूटर वे ब्रिज के निरीक्षण में बाट नहीं पाए गए। यहां कई अन्य अनियमितताएं सामने आने पर प्रकरण दर्ज किया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो