आदर्श घोटाला: दूसरे मुकदमे में आरोपी को लाए प्रोडक्शन वारंट पर
-आरोपी को आज न्यायालय में करेंगे पेश

पाली। आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड के घोटाले के मामले में कोतवाली पुलिस सोमवार को देवनगरी (सिरोही) निवासी आरोपी विवेक पुरोहित पुत्र प्रकाशचंद पुरोहित प्रोडक्शन वारंट पर दूसरे मुकदमें में लेकर आई। जिसे मंगलवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
कोतवाली थाने के एएसआई भल्लाराम विश्नोई ने बताया कि आरोपी को 27 फरवरी को पहले मुकदमें में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। जिसे 28 को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया था। सोमवार को आरोपी दूसरे मुकदमे में कोतवाली पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाई।
ज्ञात रहे कि पूर्व में कोतवाली पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड से जुड़े सिरोही हाल देरासर अहमदाबाद निवासी समीर मोदी (33) पुत्र भरत मोदी, सिरोही हाल जयपुर निवासी रोहित मोदी पुत्र वीरेन्द्र मोदी, सिरोही निवासी भरत मोदी (57) पुत्र देवीचंद्र मोदी, जयपुर निवासी राजेश्वरसिंह (47) पुत्र महावीर सिंह जाट, जोधपुर हाल मुम्बई निवासी वैभव लोढ़ा पुत्र दिनेश लोढ़ा, सिरोही निवासी ईश्वरसिंह सिंदल (55) पुत्र रणजीतसिंह, मुम्बई निवासी प्रियंका मोदी (34) पत्नी वैभव लोढ़ा, माउंट आबू निवासी ललिता राजपुरोहित (55) पत्नी हिम्मतसिंह को जोधपुर सैंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Pali News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज