scriptथानों के निर्माण में खामियों पर बिफरे एडीजी, सुधार के निर्देश | ADG angry over flaws in police station construction | Patrika News

थानों के निर्माण में खामियों पर बिफरे एडीजी, सुधार के निर्देश

locationपालीPublished: Oct 12, 2019 08:00:23 pm

Submitted by:

Rajeev

– एडीजी (हाउसिंग) ए.पोनुच्चामी व एसपी ने सांडेराव, सोजत सिटी व बगड़ी थाने के निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण

थानों के निर्माण में खामियों पर बिफरे एडीजी, सुधार के निर्देश

थानों के निर्माण में खामियों पर बिफरे एडीजी, सुधार के निर्देश

police news पाली/सोजत. अतिक्ति पुलिस महानिदेशक (आवास) ए.पोनुच्चामी व पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने शनिवार को सांडेराव, सोजत सिटी व बगड़ी नगर थाने के निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्माण सबंधी कई कमियां सामने आई। एडीजी ने नाराजगी जताई और इन्हें बारीकियों से जांचा। सुधार नहीं होने पर ठेका निरस्त करने की भी चेतावनी दी।
दोपहर में एडीजी पोनुच्चामी व एसपी शर्मा सांडेराव थाने पहुंचे। यहां निर्माणाधीन थाने भवन का निरीक्षण किया। एसएचओ धोलाराम परिहार ने निर्माण के बारे में बताया। इसके बाद एडीजी व एसपी सोजत सिटी थाने पहुंचे। यहां निर्माण कार्य में अनियमितताओं को लेकर ठेकेदार को लताड़ा। इस दौरान डीएसपी चंदनसिंह महेचा, सीआई रामेश्वरलाल भाटी मौजूद थे। दोपहर बाद बगड़ी नगर थाने पहुंचे। यहां निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। इसमें कई कमियां सामने आई, ठेकेदार को लताड़ पिलाई और सुधार के निर्देश दिए। इस दौरान बगड़ी नगर थानाधिकारी सुरेंद्र दुगस्तावा सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो