Adhikamas Nagar Parikrama 2023: बच्चे, बुढ़े और जवान सभी में अपार उत्साह, मंदिर-मंदिर लगाई धोक
पालीPublished: Aug 10, 2023 07:11:35 pm
Adhikamas Nagar Parikrama 2023 in Pali City: पाली शहर में अधिकमास नगर परिक्रमा के दूसरे दिन भी रहा उत्साह। मानपुरा भाखरी से जयकारे लगाते निकले श्रद्धालु।


पाली शहर में निकाली गई अधिकमास नगर परिक्रमा में शामिल श्रद्धालु।
Adhikamas Nagar Parikrama 2023 in Pali City: पाली शहर में अधिकमास नगर परिक्रमा पद यात्रा संघ की ओर से निकाली गई नगर परिक्रमा में श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लेकर और नृत्य करते दूसरे पड़ाव स्थल की ओर बढ़ चले। बच्चे, बुढ़े और जवान सभी अपार उत्साह के साथ मंदिर-मंदिर धोक लगाते और विश्वकल्याण की कामना करते कदम बढ़ाते गए। वे जिस मंदिर के आगे पहुंचे वहां ऐसा लगा मानो मेला भरा हो। पदयात्रा दूसरे दिन हाउसिंग बोर्ड स्थित कृषि मंडी पड़ाव स्थल पहुंची। जहां बड़ी संख्या में शहरवासी भोजन प्रसाद के लिए कतारों में नजर आए।