scriptतीन दिवसीय अधिकमास नगर परिक्रमा के समापन पर लाखोटिया में रहा मेले सा माहौल… | Adhikmas Nagar Parikarma in pali | Patrika News

तीन दिवसीय अधिकमास नगर परिक्रमा के समापन पर लाखोटिया में रहा मेले सा माहौल…

locationपालीPublished: Jun 07, 2018 03:18:50 pm

Submitted by:

Rajeev

अधिकमास परिक्रमा का समापन, लाखोटिया में रहा मेले सा माहौल, भजनों पर झूमे श्रद्धालु
 

adhikmas parikrma

तीन दिवसीय अधिकमास नगर परिक्रमा के समापन पर लाखोटिया में रहा मेले सा माहौल…

पाली. पाली अधिकमास नगर परिक्रमा पदयात्रा संघ की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नगर परिक्रमा का बुधवार को लाखोटिया उद्यान में समापन हुआ। इससे पहले सुबह पदयात्रा हाउसिंग बोर्ड कृषि मंडी से रवाना हुई। जो रास्ते में विभिन्न मंदिरों के दर्शन करते हुए दोपहर को लाखोटिया उद्यान पहुंची। जहां भजन गायक महेन्द्रसिंह राठौड़, रमेश माली ने कर्णप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी तो कई महिला श्रोता भाव विभोर होकर नाचने लगी। शाम को सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद पदयात्रा का समापन हुआ।
संघ के कोषाध्यक्ष कैलाश टवाणी ने बताया कि कार्यक्रम में सांसद व केन्द्रिय राज्यमंत्री पी.पी. चौधरी, सोजत विधायक संजना आगरी, सांसद प्रतिनिधि राकेश भाटी भी पहुंचे। जिनका संघ की ओर से बहुमान किया गया। इस दौरान व्यवस्था बनाने में संघ के अध्यक्ष श्रीकिशन सोमानी, महामंत्री जयकिशन बजाज, मुख्य संयोजक पंडित शंभुलाल शर्मा, कार्यालय सचिव हीरालाल व्यास, गोपाल बंग, रामगोपाल खेतावत, नरेन्द्र माछर, गोपाल बंग, सोनाराम पटेल, जोराराम पटेल, विजयराज सोनी, अम्बालाल सोलंकी, मोहनलाल भाटी, दामोदर शर्मा, नेमीचंद देवड़ा, राधेश्याम चौहान, देवेन्द्र मेवाड़ा सहित कई जने उपस्थित रहे।
लाखोटिया में रहा मेले सा माहौल

अधिकमास नगर परिक्रमा को लेकर बुधवार को लाखोटिया उद्यान में मेले सा माहौल रहा। महज पांच रुपए में पुड़ी-सब्जी, बूंदी व दो रुपए में कोपते श्रद्धालुओं को दिए गए। जहां लोगों की भीड़ लगी रही।
रास्ते में जगह-जगह सेवा में खड़े रहे लोग

रास्ते में जगह-जगह पदयात्रा का विभिन्न समाज व संगठनों की ओर से स्वागत किया गया। बस्तीराम, हीरालाल पंवार की ओर से छाछ, प्रजापत समाज की ओर से पेयजल, लखारा समाज की ओर से सर्बत, अरोड़ा समाज की ओर से पेयजल, अग्रवाल समाज की ओर से गन्ने का ज्यूस, नटराज मित्र मंडल की ओर से लस्सी की व्यवस्था की गई।
रैली निकाल दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

पाली. विश्व पर्यावरण दिवस पर अंडरब्रिज के निकट स्थित वृंदावन चौपाटी से पर्यावरण जागरूकता को लेकर रैली निकाली गई। केन्द्रीय राज्यमंत्री पी.पी. चौधरी, विधायक ज्ञानचंद पारख, नगर परिषद सभापति महेन्द्र बोहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो क्षेत्र के विभिन्न मार्गों से होते हुए सुल्तान स्कूल पहुंची। जहां पर्यावरण को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में 50 पौधे लगाकर उनकी सार-संभाल की जिम्मेदारी दी गई।
कार्यक्रम में उपसभापति मूलसिंह भाटी, नगर परिषद वित्त समिति अध्यक्ष तिलोक चौधरी, महाराणा प्रताप मंडल अध्यक्ष नरपत दवे, पार्षद मुकेश गोस्वामी, महेन्द्रसिंह, अशोक गुप्ता, सुशील कुमार, देवराज शर्मा, सहित कई जने उपस्थित रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो