पाली

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई

बेटी बचाओ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पालीJan 22, 2020 / 09:13 pm

Om Prakash Tailor

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई

पाली। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से राजकीय
बांगड़ चिकित्सालय परिसर में सचांलित किए जा रहे जिला स्वास्थ्य एवं
परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र पर बुधवार को बेटी बचाओ जागरूकता
कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.पी. मिर्धा ने बताया कि हर वर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटियों के प्रति आमजन में जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में बुधवार को जिला प्रशिक्षण केन्द्र पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर प्रशिक्षणार्थियों को बेटियों के प्रति संवदेनशील बनाने एवं कन्या
भ्रूण हत्या रोकने में सहयोगी बनने का आह्वान किया गया। उन्होंने बताया
कि कार्यक्रम में जिला स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण केन्द्र के प्रधानाचार्य के.सी. सैनी ने कार्यक्रम में उपस्थित समस्त प्रशिक्षणार्थियों, प्रशिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलवाई। इस दौरान बड़ी संख्या में नर्सिंगकर्मी सहित कई जने उपस्थित रहे। उन्होंने अपने आस-पास बेटी बचाओ बेटी पढाओं की थीम पर कार्य करने का आश्वासन दिया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.