scriptएडीपीसी ने निरीक्षण कर देखी शिविर की व्यवस्था | ADPC inspected camp arrangements | Patrika News

एडीपीसी ने निरीक्षण कर देखी शिविर की व्यवस्था

locationपालीPublished: Oct 21, 2019 01:09:19 am

Submitted by:

Satydev Upadhyay

रायपुर मारवाड़. कस्बे के कपूड़ी मर्ज स्कूल भवन में सम्रग शिक्षा के निष्ठा अभियान के तहत आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। समग्र शिक्षा के एडीपीसी विनोद कुमार पन्नू ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।

एडीपीसी ने निरीक्षण कर देखी शिविर की व्यवस्था

एडीपीसी ने निरीक्षण कर देखी शिविर की व्यवस्था

रायपुर मारवाड़. कस्बे के कपूड़ी मर्ज स्कूल भवन में सम्रग शिक्षा के निष्ठा अभियान के तहत आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हुआ। समग्र शिक्षा के एडीपीसी विनोद कुमार पन्नू ने शिविर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया।
राजस्थान पत्रिका की ओर से समाचार प्रकाशित कर इस शिविर में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उजागर करने के बाद जिला अधिकारी हरकत में आए। वे दोपहर में शिविर स्थल पहुंचे एडीपीसी पन्नू ने शिविर में हिस्सा ले रहे शिक्षक व शिक्षिकाओं से व्यवस्था को लेकर जानकारी ली। निष्ठा अभियान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान सम्रग शिक्षा के कार्यवाहक ब्लॉक परियोजना समन्वयक प्रकाश चन्द्र, एसीबीइओ हरिराम सैनी, चेतन रावरिया सहित अन्य अधिकारी व शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

झाडिय़ां हटवा करवाई शौचालय की सफाई
शिविर स्थल पर एक ही शौचालय है। वह भी झाडिय़ों से अटा हुआ था। जिससे शिक्षक व शिक्षिकाओं को परेशानी हुई। पत्रिका ने जब हालात उजागर किए तो शिविर संचालकों ने झाडिय़ां हटवा शौचालय की सफाई भी करवाई।

व्यवस्थाओं का रखा जाएगा विशेष ख्याल
पन्नू ने बताया कि छह चरणों में शिविर आयोजित होने है। प्रत्येक चरण में 144 शिक्षक शिक्षिकाएं हिस्सा लेंगे। जिन्हें दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रथम चरण का समापन हुआ है। द्वितीय चरण के तहत शिविर 5 नवम्बर से शुरू होगा। शिविर में शिक्षक शिक्षिकाओं को किसी भी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े इसके लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो