effect of news...चेते जिम्मेदार... दीवारों पर लगवाई सूचना, नम्बर भी जारी
पालीPublished: May 18, 2023 10:30:04 am
विभागाध्यक्ष पाबंद, पत्रिका ने उजागर किया था मामला


effect of news...चेते जिम्मेदार... दीवारों पर लगवाई सूचना, नम्बर भी जारी
effect of news...बांगड़ मेडिकल कॉलेज में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं व उनके परिजनों से अब नेग के नाम पर रुपए लेना कार्मिकों को भारी पड़ सकता है। राजस्थान पत्रिका ने 17 मई के अंक में खुशियों पर टैक्स: किलकारी गूंजते ही देना पड़ता है नेग शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर बताया था कि लेबर कक्ष में कार्मिक प्रसूताओं के प्रसव के बाद नवजात होने पर परिजनों से राशि वसूल रहे थे। इसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और गायनिक विभाग के विभागाध्यक्ष को बुलाकर कार्मिकों को नेग नहीं लेने के लिए पाबंद किया गया। इसके साथ ही कार्मिकों पर निगरानी भी बढ़ा दी। इधर, अस्पताल में गायनिक के साथ सोनाग्राफी सहित अन्य जगहों पर वसूली जाने वाली राशि पर रोक लगाने के लिए अस्पताल में कई जगह पर पोस्टर लगाए गए है। इसमें राशि मांगने पर तुरन्त मोबाइल नम्बर पर शिकायत करने दर्ज कराने को कहा गया है।