पालीPublished: Oct 12, 2023 11:25:09 am
rajendra denok
आर्य वीर दल रोड पर हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत
पाली शहर के आर्य वीर दल रोड माली समाज भवन के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद मृतक के समाज के लोग व परिजन भड़क गए और प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुस्साई भीड़ ने दुकानों मेें तोड़फोड़ की। इस पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। सूचना पर औद्योगिक थाना प्रभारी उदय सिंह मौके पर पहुंचे और शव को बांगड़ अस्पताल मोर्चरी में रखवाया। इधर, रात करीब 11 बजे सुरक्षा को लेकर बांगड़ अस्पताल के बाहर व सूरजपोल पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया।