जांच के बाद ही गिरफ्तारी सरगरा समाजबंधुओं ने बताया कि शिवपुरा थाने में दो जनों के विरूद्ध हत्या का नामजद प्रकरण दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस ने आज तक कोई गिरफ्तारी नहीं की, जिससे समाजबंधुओंं, ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पांच दिनों पूर्व पांचवा कला निवासी सुरेश कुमार सरगरा ने उसकी पत्नी नेनीदेवी की जहरीले पानी पीने से मौत होने के बाद शिवपुरा थाने में कुकाराम व तेजाराम सरगरा के विरूद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज कराया था। उन पर मटकी में जहर डालने का आरोप लगाया था। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर समाजबंधुओं व ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर दिया। शिवपुरा थाना धिकारी गोयल ने बताया कि इस प्रकरण में जांच जारी है। जांच के बाद ही गिरफ्तारी का निर्णय किया जाएगा।