पाली

बाबा परशुराम महादेव का लक्खी मेला आज

– सजेगी भक्तिमय सांस्कृतिक शाम
– वाराह अवतार मन्दिर से निकलेगी ध्वजा

पालीAug 06, 2019 / 12:07 pm

rajendra denok

बाबा परशुराम महादेव का लक्खी मेला आज

सादड़ी। बाबा परशुराम का वार्षिक मेला मंगलवार को धूमधाम से भरेगा। जिसको लेकर प्रशासन, पुलिस व ट्रस्ट मण्ड़ल ने विभिन्न व्यवस्थाओं को अन्जाम दिया है। मंगलवार रात कुण्ड़धाम व फुटादेवल तीर्थ पर राज्य स्तरीय भक्ति संगीत संध्या का आयोजन होगा। जिसमें कुण्डधाम तीर्थ मन्दिर पर रात 8 बजे संत प्रकाश भारती महाराज सान्निध्य में जिला कलक्टर दिनेशचन्द्र जैन, मेला मजिस्ट्रेट रविविजय व कुण्डधाम ट्रस्ट अध्यक्ष पन्नालाल शर्मा, उपाध्यक्ष मदनलुहार, देवदत्त बोहरा, महेन्द्र सोमपुरा, भोमाराम देवासी दीप प्रज्जवलन कर भक्ति संध्या का शुभारम्भ करेंगे। भजन गायक रमेश माली एण्ड पार्टी सहित प्रदेशभर के भजन गायक भक्ति रचनाओं की प्रस्तुति देंगे। मैनबाजार सादडी वाराह अवतार मन्दिर से सनातन धर्म ट्रस्ट मण्डल, विनोद मदनलाल सोलंकी व देवाराम सुथार परिवार की ओर से ध्वजा निकलेगी। जिसके कुण्डधाम पहुंचने के साथ मेले का आगाज होगा। ट्रस्ट उपाध्यक्ष मदन लुहार, सचिव देवदत्त बोहरा, चुन्नीलाल माली, भोमाराम देवासी, फूलचन्द, खीमराज दर्जी, महेन्द्र सोमपुरा, पुखराज जांगिड़, हीरादास रामावत, राणाराम गमेती, बाबूलाल आदि व्यवस्थाओं में जुटे हैं। परशुराम फुटादेवल मन्दिर पर अध्यक्ष कुम्भलगढ पूर्व विधायक गणेशसिंह परमार दीप प्रज्जवलन करेंगे। सुबह रूद्राक्ष व कदम्ब पूजन से मेले का शुभारम्भ होगा। मंगलवार रात 8 बजे मोइनुद्दीन मनचला, प्रकाश माली बालोतरा, नौता नायक जावल, सुश्री अलका शर्मा, प्रिया जोशी भीलवाड़ा, ममता कच्छवाह आदि कलाकार भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। गणेशसिंह परमार, उपाध्यक्ष मीयाराम गमेती, तरूण शर्मा, लालसिंह राणावत, वरदीसिंह खरवड, खूमसिंह ऊंटड, अम्बालाल गुर्जर, तलवरसिंह, महिपालसिंह, वरदीसिंह आदि व्यवस्थाओं में
जुटे हैं।

Home / Pali / बाबा परशुराम महादेव का लक्खी मेला आज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.