बजरी के डम्पर निर्बाध भरवाने के एवज में मांगी मासिक बंधी
एसीबी अजमेर के डीआईजी समीर कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि परिवादी के खेत से बजरी के डम्पर, ट्रैक्टर भरवाने के एवज में एएसआई व बाबरा पुलिस चौकी प्रभारी भागचंद पुत्र भंवरलाल शर्मा ने परिवादी से पचास हजार रुपए मासिक बंधी मांगी। चालीस हजार रुपए में सौदा तय हुआ। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी की टीम ने एएसआई भागचंद को चालीस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह राशि चौकी के कक्ष में ली। देर रात तक कार्रवाई जारी थी। कार्रवाई में अजमेर एसीबी के सीओ प्रभुलाल कुमावत, एएसपी सतनाम ङ्क्षसह शामिल रहे।
एसीबी अजमेर के डीआईजी समीर कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि परिवादी के खेत से बजरी के डम्पर, ट्रैक्टर भरवाने के एवज में एएसआई व बाबरा पुलिस चौकी प्रभारी भागचंद पुत्र भंवरलाल शर्मा ने परिवादी से पचास हजार रुपए मासिक बंधी मांगी। चालीस हजार रुपए में सौदा तय हुआ। परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी से की। एसीबी की टीम ने एएसआई भागचंद को चालीस हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह राशि चौकी के कक्ष में ली। देर रात तक कार्रवाई जारी थी। कार्रवाई में अजमेर एसीबी के सीओ प्रभुलाल कुमावत, एएसपी सतनाम ङ्क्षसह शामिल रहे।
पहले ही बंद करवा दी आसपास की दुकानें
एसीबी ने कार्रवाई से पहले चौकी के आसपास की दुकानों को आधा घंटे पहले बंद करवा दिया, ताकि कार्रवाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचे। एसीबी की कार्रवाई से चौकी में पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
एसीबी ने कार्रवाई से पहले चौकी के आसपास की दुकानों को आधा घंटे पहले बंद करवा दिया, ताकि कार्रवाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं पहुंचे। एसीबी की कार्रवाई से चौकी में पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया।
बजरी का खेल, पुलिस की मिलीभगत
रास थाना क्षेत्र में बजरी का खेल लम्बे समय से चल रहा है। पहले भी पुलिस पर बजरी माफिया के साथ मिलीभगत के आरोप लग चुके हैं। यहां पुलिस की मिलीभगत से बड़े स्तर पर बजरी का खनन व परिवहन होता है। आखिरकार एसीबी ने कार्रवाई की।
रास थाना क्षेत्र में बजरी का खेल लम्बे समय से चल रहा है। पहले भी पुलिस पर बजरी माफिया के साथ मिलीभगत के आरोप लग चुके हैं। यहां पुलिस की मिलीभगत से बड़े स्तर पर बजरी का खनन व परिवहन होता है। आखिरकार एसीबी ने कार्रवाई की।
बंधी नहीं दी तो गत दिनों किया था डम्पर सीज
एसीबी ने बताया कि चौकी प्रभारी भागचंद बजरी खनन करने वालों से लगातार मासिक बंधी मांग रहा था। गत दिनों बंधी नहीं देने पर चौकी प्रभारी ने एक डम्पर भी सीज किया था।
एसीबी ने बताया कि चौकी प्रभारी भागचंद बजरी खनन करने वालों से लगातार मासिक बंधी मांग रहा था। गत दिनों बंधी नहीं देने पर चौकी प्रभारी ने एक डम्पर भी सीज किया था।